रफीक खान
मध्य प्रदेश पुलिस में पदस्थ पुलिस उप अधीक्षकों, उप निरीक्षकों, कार्यवाहक उप निरीक्षकों तथा आरक्षकों के व्यापक पैमाने पर तबादला आदेश पुलिस मुख्यालय से जारी किए गए हैं। गुरुवार की देर शाम जारी इन आदेशों से ऐसा लगता है कि पुलिस विभाग में निचले स्तर पर भी बड़े फेरबदल के प्रयास किया जा रहे हैं। गुरुवार को जारी आदेशों के तहत तीन उप पुलिस अधीक्षकों को लोकायुक्त पुलिस विशेष स्थापना संगठन में भेजा गया है, जबकि 34 उपनिरीक्षकों तथा कार्यवाहक उप निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। पुलिस विभाग की पहली सीढ़ी सिपाही के रूप में काम करने वाले लगभग 350 कर्मचारियों को पूरे प्रदेश में स्थानांतरित करते हुए पदस्थ किया गया है। आरक्षकों के थोक बंद तबादलों की सूची आने के बाद बाकी पुलिसकर्मियों में भी हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है। Transfer: Bulk transfers of DSP, SI and constables, orders issued from PHQ, more than 400 affected