रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला अंतर्गत शहपुर भिटोनी में शुक्रवार की देर रात करीब 10:00 बजे एक ट्रेन आग की लपटों में घिर गई। जैसे ही अधिकारियों को सूचना मिली, रेलवे, पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया। प्रत्यक्ष दर्शीयों का कहना था कि अगर आग को समय पर काबू में नहीं किया गया होता तो स्थिति विकराल हो सकती थी। "Train engulfed in flames", late night accident in Shahpura-Bhitoni of Jabalpur, fire brigade brought the fire under control on the spot
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय के अनुसार पेट्रोल से भरे दो रेल टैंकर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। तत्काल नगर निगम जबलपुर और अन्य नगरीय निकायों से फायर फाइटर भेजकर आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं है। रेल टैंकर बीपीसीएल के शाहपुरा भिटोनी पेट्रोलियम डिपो से पैट्रोल भरकर निकले थे, इसमें अचानक ही चिंगारी निकली और फिर आग लग गई। कहा जाता है कि 50 टैंकरों में 33 लाख लीटर पेट्रोल भरा हुआ था। पेट्रोल टैंकर ट्रेन शहपुरा भिटोनी रेलवे स्टेशन पर मौजूद थी। व्यवस्था के चलते इस ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन लगा हुआ था, करीब एक दर्जन ट्रेनों को रेल प्रबंधन द्वारा तत्काल जहां थी, वहीं रोक दिया। गया घटनाक्रम की जांच कराई जा रही है।