जैन संतों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने वाले यह है 6 आरोपी, पुलिस ने निकाला जुलूस, एक नाबालिक शामिल - khabarupdateindia

खबरे

जैन संतों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने वाले यह है 6 आरोपी, पुलिस ने निकाला जुलूस, एक नाबालिक शामिल


रफीक खान
मध्य प्रदेश के नीमच जिला अंतर्गत सिंगोली कछला गांव में जैन साधु संतों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने वाले सभी छह आरोपी राजस्थान के निवासी हैं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। इनका जुलूस निकालकर न्यायालय ले जाया गया तथा पांच को जेल भेज दिया गया है, जबकि एक नाबालिक आरोपी को बाल सुधार गृह में निरुद्द कराया गया है। These are the 6 accused who chased and beat up Jain saints, police took out a procession, one minor was involved

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि ग्राम कछाला के पास स्थित हनुमान मंदिर पर रविवार रात करीब 12 बजे आधा दर्जन से अधिक असामाजिक तत्वों ने सिंगोली से विहार पर गए जैन मुनि शैलेंद्र मुनि, बलभद्र मुनि, मुनींद्र मुनि से रुपयों की मांग की। संतों ने रुपया देने से इंकार करने पर असामाजिक तत्वों ने उनके कपड़े फाड़ दिए। हनुमान मंदिर पर लगे झंडे का डंडा निकाल कर संतों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसके बाद ये लोग फरार हो गए। जैन समाज सहित नगरवासियों ने अधिकारियों को ज्ञापन दिया। विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, एसपी अंकित जायसवाल, एसडीएम प्रीति संघवी नाहर और एसडीओपी निकिता सिंह भी सिंगोली पहुंचे। एसपी नीमच अंकित जायवाल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में गणपत नायक, गोपाल भोई, कन्हैया लाल, राजू निवासी भोई का खेडा चित्तौडगढ़(राजस्थान) व बाबू शर्मा निवासी धनेत टोकरिया जिला चित्तौडगढ़ सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्षुदत्त शर्मा ने कहा कि जैन संतों पर हमले की घटना को प्रदेश शासन ने गंभीरता से लिया है। सख्त कार्रवाई की जा रही है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष ऊषा अग्रवाल ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि नीमच की घटना अत्यंत निंदनीय है।