रफीक खान
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिला अंतर्गत सलापुरा निवासी एक डॉक्टर ने अपनी बीवी की कुछ आंतरिक समस्याओं के चलते बुजुर्ग तांत्रिक से संपर्क किया। बुजुर्ग तांत्रिक ने डॉक्टर की बीवी का इलाज किया और उसे सही भी कर दिया। इसके बाद बुजुर्ग तांत्रिक और डॉक्टर के बीच आपसी संबंध हो गए। जिससे उसका लगातार घर पर आना-जाना होता रहा। अचानक नौजवान डॉक्टर की बीवी बुजुर्ग तांत्रिक के चक्कर में फस गई और वह उसे लेकर भाग खड़ा हुआ। अब डॉक्टर पुलिस को शिकायत कर अपनी बीवी को तलाशते हुए परेशान हो रहा है। The old tantrik ran away with the young doctor's wife, he was called to solve a problem but ended up creating a bigger problem
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि श्योपुर के सलापुरा से एक अजीब मामला सामने आया है। जहां प्रायवेट डॉक्टर विश्वजीत विश्वास ने आरोप लगाए हैं कि तांत्रिक के द्वारा उसकी पत्नी पर तंत्र मंत्र की विद्या कर उसे घर से भगा ले गया। पीड़ित पति ने बताया कि कुछ समय पहले मेरी पल्नी को कुछ समस्या थी। मुझे कुछ लोगों के द्वारा बताया-गया कि बिहारी गुर्जर नाम का तांत्रिक व्यक्ति तुम्हारी पत्नी को सही कर देगा। जब मैने उसको बुलाया तो उसने मेरी पत्नी को सही- कर दिया। तब से उसका हमारे यहा आना जाना था, फिर उसने मौका पाकर मेरी पत्नी का दिमाग डायवर्ड किया और मेरे घर पर तंत्र मंत्र कर मेरी पत्नी को लेकर चला गया। मेरे घर के बाहर गड्डे मे तांत्रिक विद्या के सामान भी गड़े हुए मिले हैं। मेरे छोटे छोटे बच्चे हैं। डॉक्टर के हाथ फिलहाल यहां - वहां भड़काने के अलावा कुछ भी हाथ नहीं आ रहा है।