"स्कूटी में पूरा शहर घुमा डाला मगरमच्छ को", फिर तालाब में छोड़ा गया, वन विभाग अलाप रहा जांच का राग - khabarupdateindia

खबरे

"स्कूटी में पूरा शहर घुमा डाला मगरमच्छ को", फिर तालाब में छोड़ा गया, वन विभाग अलाप रहा जांच का राग


रफीक खान
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक फोटो और जानकारी ऐसी सामने आई है, जो हर किसी को देखने और पढ़ने के लिए बरबस कर रही है। दरअसल किसी जलसरोवर से निकलकर एक मगरमच्छ बस्ती में आ गया। बड़े आकार के इस मगरमच्छ को देख क्षेत्र में चीख पुकार और हड़कंप की स्थिति बन गई। तभी कुछ नवयुवकों ने मगरमच्छ को अपने काबू में लिया और फिर उसे स्कूटी पर बांधकर पूरे शहर की सैर करवा डाली। इस दौरान किसी ने भी इन नवयुवकों को ना रोका और ना टोका। बाद में मगरमच्छ को काली माता मंदिर के पास स्थित तालाब में छोड़ दिया गया। जंगल विभाग इस पूरे मामले की जांच का राग अलाप रहा है। "The crocodile was taken around the city on a scooter", then it was released in a pond, the forest department is singing the tune of investigation

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि रात करीब साढ़े आठ बजे मगरमच्छ कॉलोनी की सड़क पर घूमता नजर आया था। अब वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग के अधिकारी पूरे मामले की जांच की बात कह रहे हैं। स्थानीय मीडिया से चर्चा के दौरान वन विभाग के रेंजर गोपाल जाटव ने बताया कि इस घटना की कोई जानकारी विभाग को नहीं दी गई, जबकि विभाग के पास 24 घंटे सक्रिय रेस्क्यू टीम मौजूद है। उन्होंने कहा कि मगरमच्छ जैसे खतरनाक वन्य जीव को पकड़ना आम लोगों के लिए जानलेवा हो सकता है। साथ ही युवकों की यह हरकत वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम का भी उल्लंघन है। शिवपुरी शहर में पहले भी कई स्थानों पर मगरमच्छ निकल चुके हैं। यह मगरमच्छ माधव नेशनल पार्क के अंदर स्थित सांख्य सागर झील से नालों के रास्ते शहर में आ जाते हैं। शहर के गंदे पानी के नाले करबला होते हुए सांख्य सागर झील तक पहुंचते हैं, जो माधव नेशनल पार्क का हिस्सा है।