रफीक खान
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा तथा इटारसी में अलग-अलग दो घटनाओं में पुलिस कर्मचारियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ मारपीट करने के मामले सामने आए हैं। दोनों ही घटनाओं में पुलिस अधीक्षकों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। इनमें छिंदवाड़ा का एक सब इंस्पेक्टर भी शामिल है। दोनों ही जगह मामले की जांच की जा रही है और आरोप सही पाए जाने पर FIR भी दर्ज की जा सकती है। "Police beat up BJP leaders at two places in MP", 3 lines including SI attached, FIR will be lodged after investigation
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि छिंदवाड़ा में सोमवार रात करीब 10:30 बजे भाजपा मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर का बेटा अंश ठाकुर (19) अपने दोस्त के साथ बुलेट पर जा रहा था। साइलेंसर से ज्यादा आवाज आने के कारण दो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोककर पूछताछ की। अंश ठाकुर ने एसआई आरके बघेल और एसआई एनके उपाध्याय पर मारपीट का आरोप लगाया है, जिसकी जांच की जा रही है। अंश ठाकुर ने पुलिसकर्मियों पर शराब के नशे में होने और अभद्रता करने का आरोप लगाया। अंश ने बताया, पुलिसकर्मियों को गाड़ी की चाबी दे रहा था, लेकिन उन्होंने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया। विवाद के बाद जिला अस्पताल में आरोपी पुलिसकर्मियों कर मेडिकल कराया गया। जैसे ही इस घटना की सूचना मिली छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू तत्काल शादी समारोह छोड़कर जिला अस्पताल पहुंच गए। सांसद साहू ने सौरभ ठाकुर और अंश से बात की। इसके बाद उन्होंने एसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। छिंदवाड़ा एसपी अजय पांडे ने दोनों पुलिसकर्मियों को देर रात लाइन अटैच कर दिया।
मस्ती में चूर थे डायल 100 कर्मचारी
इटारसी में एक सड़क दुर्घटना की सूचना के बाद 1 घंटे विलंब से पहुंची डायल हंड्रेड का स्टाफ मस्ती में चूर था और उसके बाद वह सीधे भाजपा नेता से भिड़ गया तथा लाठी से ऐसा हमला किया कि सिर फूट गया और 10 टांके लगे हैं। सोमवार को रजनीश अपनी दुकान से बाइक से घर लौट रहे थे। सनखेड़ा गांव के पास ट्रैक्टर चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रजनीश घायल हो गए। उन्होंने छोटे भाई अनिल चौरे (46) को फोन कर बताया। अनिल चौरे भाजपा के शक्ति केंद्र संयोजक और ग्राम पथौड़ी के बूथ प्रभारी हैं। अनिल अपनी कार से मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस की डायल-100 करीब एक घंटे की देरी से वहां पहुंची। घायल को अस्पताल ले जाने के बजाय पुलिस पूछताछ में लग गई। अनिल ने इसका विरोध किया। एसपी डॉ. गुरकरण सिंह ने हेड कॉन्स्टेबल दिलीप सिंह को लाइन अटैच कर दिया है।