रफीक खान
मध्य प्रदेश के इंदौर से एक मामला सामने आया है, जहां स्कूल बस में नर्सरी की टीचर के साथ रेप किया गया। ड्राइवर ने इस घटना को अंजाम देने के साथ ही लेडी टीचर का आपत्तिजनक वीडियो तैयार किया और उसे ब्लैकमेल किया। लेडी टीचर इस कदर परेशान हो गई थी कि उसने आत्मदाह की भी कोशिश की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। Nursery teacher raped in school bus, driver blackmailed her by making objectionable video, police फील्ड़
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि टीचर सेमलिया चाऊ स्थित स्कूल में नर्सरी के बच्चों को पढ़ाती है। उसने रोहित कल्याणे (बस चालक) के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। टीचर साल 2023 से स्कूल बस से ही स्कूल आना-जाना कर रही थी। रोहित से उसकी दोस्ती हो गई। दोनों फोन पर बातचीत और चैटिंग करने लगे। पिछले साल सितंबर में दोनों गणेश चतुर्थी पर गणेश मंदिर गए थे। इस दौरान रोहित ने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। बेहोशी छाने पर रोहित दोस्त के रूम पर ले गया और दुष्कर्म किया। उसके आपत्तिजनक फोटो भी खींच लिए और वीडियो भी बना डाले। इसी साल 25 जनवरी को टीचर की सगाई हो गई। 13 मार्च को स्कूल से छुट्टी होने के बाद बस से ही घर लौट रही थी। बस में पांच-छह बच्चे ही थे। रोहित ने बस दूसरे ड्राइवर शुभम को सौंप दी। उसने निजी फोटो वायरल करने की धमकी देकर बस में ही दुष्कर्म किया। रोहित ने उसे फिर कॉल कर धमकाया। फोटो वायरल करने की धमकी दी। टीचर ने परेशान होकर आग लगा ली। जख्मी होने के कारण परिजनों ने लेडी टीचर को चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी है।