NIA ने मांगी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर समेत 7 लोगों के लिए "सजा-ए-मौत", 8 मई को आएगा फैसला - khabarupdateindia

खबरे

NIA ने मांगी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर समेत 7 लोगों के लिए "सजा-ए-मौत", 8 मई को आएगा फैसला


रफीक खान
मालेगांव ब्लास्ट में प्रमुख आरोपी तथा भोपाल से लोकसभा सांसद रही साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत 7 आरोपियों के लिए देश की राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने सजा ए मौत की मांग की है। एनआईए ने मुंबई की स्पेशल कोर्ट से साल 2008 के मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में सभी सात आरोपियों पर गैर कानूनी गतिविधि UAPA की धारा 16 के तहत फांसी की सजा देने का अनुरोध आखिरी दलील के साथ किया है। इस मामले में 8 मई को फैसला आएगा। NIA demands "death penalty" for 7 people including Sadhvi Pragya Thakur, decision will come on May 8

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि साल 2008 में हुए बम ब्लास्ट में छह मुस्लिम मारे गए और 100 से अधिक लोग घायल हुए। एनआईए के द्वारा दायर की गई दलील में डेढ़ हजार से ज्यादा पन्ने हैं। कोर्ट ने अपने फैसला सुरक्षित रखा लिया है। पहले NIA के द्वारा साध्वी प्रज्ञा को बरी करने की कोशिश की थी, लेकिन तब एजेंसी के पास कोई ठोस सबूत नहीं था। अब एनआईए ने अपना रूख बदल लिया है। एजेंसी द्वारा स्पष्ट किया गया है कि साध्वी प्रज्ञा के साथ किसी भी प्रकार की नरमी न बरती जाए। इस केस में साध्वी प्रज्ञा, कर्नल प्रसाद पुरोहित, मेजर रमेश उपाध्याय, स्वामी दयानंद पांडे, अजय राहिरकर, समीर कुलकर्णी और सुधाकर चतुर्वेदी पर आरोप है कि उन्होंने हिंदुत्व विचारधारा से जुड़ी एक बड़ी साजिश के तहत बम ब्लास्ट की योजना बनाकर अंजाम दिया था। एनआईए की दलील और अनुरोध ने राजनीतिक हलके में भी खलबली मचा दी है।