"शादी में मातम", रायसेन और शहडोल में बारातियों के वाहन पलटे, 12 की मौत, डेढ़ दर्जन से ज्यादा घायल - khabarupdateindia

खबरे

"शादी में मातम", रायसेन और शहडोल में बारातियों के वाहन पलटे, 12 की मौत, डेढ़ दर्जन से ज्यादा घायल


रफीक खान
रंग में कब भंग हो जाए, कोई भी नहीं जानता है। मध्य प्रदेश के रायसेन और शहडोल जिले में शादी बारात की खुशियों की बीच मातम की स्थिति बन गई। दोनों घटनाओं में वाहन पलटे और 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें दूल्हा दुल्हन भी शामिल है। "Mourning in marriage", vehicles of wedding party overturned in Raisen and Shahdol, 12 dead, more than one and a half dozen injured

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि हादसे के शिकार वाहन में 9 लोग सवार थे। परिवार बिहार के पटना शहर से विदाई लेकर दूल्हा-दुल्हन के साथ वाहन से एमपी के इंदौर लौट रहा था। इसी दौरान रायसेन जिले में स्थित भोपाल–जबलपुर रोड पर बंदर वाली पुलिया के पास तड़के 4 बजे तेज रफ्तार तूफान वाहन पुलिया से टकराकर 10 फीट गहरी खाई में जा पलटा। वाहन पहले पुलिया से टकराया, फिर करीब 10 फीट नीचे खाई में जा पलटा। हादसे में 2 महिलाओं, 1 बच्ची और 3 पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, दूल्हा दुल्हन समेत 3 घायलों को उपचार के लिए तत्काल सुल्तानपुर अस्पताल ले जाया गया। इधर शहडोल जिले में जैसे ही बारात करौंदिया से सीधी के मझौली जाने के लिए रवाना हुई। उसी दौरान हादसा हो गया। चार मृतकों की पहचान रामभान बैगा, गोरेलाल बैगा, शिवपूजन बैगा और रामलाल बैगा के रूप में हुई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दोनों ही घटनाओं में मृत्यु हुए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आवश्यक सहायता के निर्देश दिए हैं।