रफीक खान
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में लिव इन पार्टनर ने अपने ही प्रेमी का गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया। कातिल प्रेमिका की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। शराब के पैसों को लेकर विवाद हुआ और यह घटना घटित हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। "Killer live-in partner", girlfriend strangled her boyfriend to death, they became friends on Facebook
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र की संग्राम सिंह सफाई में निवासी राधा बाई (28) ने अपने प्रेमी सुरेश कुमार (32) के की हत्या की है। कुछ समय से राधा और सुरेश लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे। इनकी मुलाकात दो-तीन साल पहले फेसबुक के माध्यम से हुई थी। दोनों के बीच ऑनलाइन बातचीत शुरु हुई, जो धीरे-धीरे दोस्ती होने के बाद प्रेम संबंध में बदल गई। उसके बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया।धनपुरी थाना क्षेत्र के संग्राम सिंह सफाई में पार्षद आनंद कचेर के बाड़े में किराए के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। पड़ोसियों के मुताबिक दोनों के बीच आए दिन झगड़े व कहासुनी होती थी। घटना वाली रात सुरेश कुमार ने राधिका से शराब पीने के लिए दो बार रुपए मांगे थे। वह शराब पीकर सोने के लिए चला गया। उसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। राधा ने गुस्से में सुरेश का गला घोंट दिया। पुलिस ने राधा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।