जैन मुनियों पर लाठी, रॉड, तलवार से हमला, 3 को पहुंची गंभीर चोटें, अस्पताल में किया जा रहा उपचार, समाज में आक्रोश - khabarupdateindia

खबरे

जैन मुनियों पर लाठी, रॉड, तलवार से हमला, 3 को पहुंची गंभीर चोटें, अस्पताल में किया जा रहा उपचार, समाज में आक्रोश


रफीक खान
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में देर रात जैन समाज के संतों पर प्राण घातक हमला कर दिया गया। जैन मुनियों को लाठी, रॉड और तलवार से बुरी तरह मारपीट की गई। घटना में तीन जैन मुनि गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में उपचार प्रदान किया जा रहा है। घटना की खबर के बाद नीमच जिले के साथ ही आसपास के जिलों में भी जैन समुदाय में आक्रोश व्याप्त हो गया है। पुलिस ने छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे सघन पूछताछ की जा रही है। Jain monks attacked with sticks, rods and swords, 3 got serious injuries, being treated in hospital, outrage in society

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि जैन संत शैलेष मुनि, बलभद्र मुनि और मुनींद्र मुनि विहार पर हैं। वे सिंगोली से नीमच जा रहे थे। रविवार-सोमवार की दरमियांनी रात वे कछला गांव के पास हनुमान मंदिर में विश्राम के लिए रुके थे। इसी दौरान छह बदमाश तीन बाइक पर आए। मंदिर के बाहर शराब का सेवन किया, इसके बाद नशे की हालात में जैन मुनि से रुपए की मांग की। जब संतो ने कहा उनके पास भौतिक संसाधन नहीं है तो मारपीट कर दी। घटना के दौरान एक जैन मुनि सड़क की तरफ गए व बाइक सवारों से मदद की अपील की। इसक बाद बाइक सवार ने जैन समाज सहित अन्य को सूचना दी तब लोग आए। ऐसा कहा जा रहा है कि जैन परंपरा अनुसार रात्रि में दवा का सेवन या इलाज संत समाज में वर्जित है। इसलिए मुनियों ने रात में न इलाज करवाया न दवाओं का सेवन किया। घटना की खबर मिलने के बाद कलेक्टर, एसपी, एसडीओपी, एसडीएम समेत प्रशासन तथा पुलिस का बड़ा अमला मौके पर पहुंच गया। जैन समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है, जिन्हें समझाने और सामंजस्य स्थापित करने की कोशिश की जा रही है।