JABALPUR ईसाई समुदाय के "फादर" को थाने में बुरी तरह पीटा, अन्य धर्म गुरुओं के साथ भी मारपीट, SP ऑफिस घेरा - khabarupdateindia

खबरे

JABALPUR ईसाई समुदाय के "फादर" को थाने में बुरी तरह पीटा, अन्य धर्म गुरुओं के साथ भी मारपीट, SP ऑफिस घेरा


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में स्थित रांझी थाने के भीतर ईसाई समुदाय के धर्मगुरु फादर को हिंदूवादी संगठन की भीड़ ने बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं फादर के अलावा उनके साथ गए अन्य धर्म गुरुओं के साथ भी मारपीट की गई। आरोप था कि फादर की शहर पर समीपवर्ती आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला से एक बस भरकर आदिवासियों को लाया गया और धर्मांतरण कराने की कोशिश की जा रही थी। हालांकि पुलिस जांच में धर्मांतरण जैसी कोई बात साबित नहीं हुई है। जितने भी यात्री आए, सभी ने यह कहा कि वह अपने मन से आए हैं और बाकायदा बस का किराया भी उन्होंने अदा किया है। इस घटना के विरोध में ईसाई समुदाय के लोग एकत्रित हुए और उन्होंने एसपी ऑफिस का घेराव कर काफी देर तक हंगामा किया। JABALPUR: Christian community's "Father" was brutally beaten up in police station, other religious leaders were also beaten up, SP office was surrounded

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मंडला जिले के महाराजपुर से एक बस में आदिवासी समाज के लोगों को जबलपुर लाया गया था। वह अपनी मर्जी से चर्च के भ्रमण पर आए हुए थे लेकिन यह सूचना हिंदू संगठन के नेताओं को लग गई और उन्होंने बस को घेर लिया। काफी देर तक यात्रियों से बातचीत कर हिंदू नेताओं ने पूछताछ की और फिर पुलिस के समक्ष भी बवाल चला रहा। एसपी ऑफिस का घेराव कर ईसाई समुदाय के लोगों का कहना था कि जिन लोगों ने फादर के साथ मारपीट की थी उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें तुरंत ही गिरफ्तार किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि फादर जॉर्ज डेविस और उनके साथी के साथ महिलाओं ने इस कदर मारपीट की जैसे वह कोई संगीन अपराध के अपराधी हो। उनकी मांग है कि अगर मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो मजबूर होकर उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। प्रदर्शनकरियों ने यह भी कहा कि फादर और उनके साथ आए धर्म गुरुओं की क्या गलती थी जो पुलिस के सामने उनके साथ इस तरह का थाने के भीतर बर्ताव किया गया। इस मामले में जिम्मेदार पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों की भी जांच की जाना चाहिए।