रफीक खान
समूचे हिंदुस्तान की तरह मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ लोगों का गुस्सा उबाल पर है। हर जाति धर्म के लोग पाकिस्तान और आतंकवाद का न सिर्फ पुतला दहन कर रहे हैं बल्कि जम्मू एंड कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना का पुरजोर विरोध करते हुए तीखी निंदा की जा रही है। जिस तरह से वहां बेकसूर लोगों को मौत के घाट उतारा गया, किसी भी हिंदुस्तानी को रास नहीं आ रहा है। अलबत्ता सोशल मीडिया के जाल में उलझ कर कुछेक लोगों ने बदमाशी का परिचय दिया, जिन्हें कानून ने उनका रास्ता दिखा दिया है। शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा मंडी मदार टेकरी, मिलोनीगंज, अब्दुल हमीद चौक, रद्दी चौकी, चार खंबा, बड़ी ओमती तथा सदर आदि क्षेत्रों में पुतला दहन किए गए। In Jabalpur, Muslim community burnt effigies of Pakistan and terrorism all around, protests are going on continuously
मंडी मदार टेकरी मैदान में आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस नेता मतीन अंसारी ने कहा कि विगत दिवस पाकिस्तान समर्पित आतंकवादीयों ने जिस क्रूरता से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की निर्मम हत्या सरासर अमानवीय कृत्य है। इसकी किसी भी समाज में कोई जगह नहीं है, हम इस का पुरज़ोर विरोध करते है और अपनी सरकार से आग्रह करते है कि इसका बदला हमला कर के ले और पाकिस्तान को नेस्तनाबूत कर डाले ताकि कोई भी नापाक ताकत हमारे देश की तरफ देखने तक हिम्मत ना कर सके। आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला जला कर ज़ोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मतीन अंसारी, सरदार अयाज़ राइन, मज़हर उस्मानी , हाजी बहार अंसारी , पूर्व पार्षद इस्तियाक अंसारी, ताहिर अली, उवेश अंसारी ,शाकिर जिलानी, तौफ़ीक़ चंकी , आसिफ इक़बाल, जानी भाई, मुख़्तार अली,शहीद सिप्ला, यावर चौधरी, शैख फारुख, नदीम राइन, शाकिर कुरैशी, आजम कुरैशी, मोहम्मद अल्तमश, मोहम्मद अली, अमीर पहलवान, हाजी ज़फर खान,जहुर खान, इमदादुल कुरैशी, मकबूल सूर्या सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम जन उपस्थित रहे।
शहीद अब्दुल हमीद चौक में प्रदर्शन
कश्मीर के पहलगाम में हुये आतंकी हमले के खिलाफ एवं हमले में मारे गये लोगों के समर्थन में शहीद अब्दुल हमीद चौक (रद्दी चौकी) में श्रृध्दांजलि सभा एवं प्रदर्शन किया गया। राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि नगर निगम एवं पूर्व पार्षद पंडित मोती लाल नेहरू वार्ड के सैय्यद ताहिर अली द्वारा किया गया। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा , वरिष्ठ नेता कदीर सोनी ,नेता प्रतिपक्ष अमरीष मिश्रा उपस्थित रहे. यहां पहलगाम हमले में मारे गये 29 मासूम भारतीयों को 2 मिनट के मौन एवं मोतबत्ती जलाकर श्रृध्दांजलि दी गई। जिसके बाद पाकिस्तान एवं पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ प्रदर्शन एवं नारे बाजी कर भारत सरकार से ठोस कार्यवाही की मांग की गई। इस अवसर पर ताहिर अली ने यहां कहा पहलगाम में जो कुछ हुआ उसने पूरी इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। हम सब उन मजलूमों के साथ खड़े हैं, जिनका आतंकवादियों ने बेरहमी से कत्ल कियाl वहीं हम भारत सरकार से यह मांग करते हैं उन आतंकियों को ढूंढकर मारा जाए। उस आतंकी संगठन को नेस्तनाबूद किया जाए। आतंकी संगठन की फंडिंग करने वाले देश को भी सबक दिया जाए। सौरभ शर्मा ने यहां कहा, हम भारत सरकार के हर उस फैसले के साथ खड़े हैं, जो आतंकवाद के खात्मे के लिये उठाया जाएगा। अमरीष मिश्रा ने यहां कहा, आज पूरा देश एक साथ आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है, हम सब एकजुट हैं और एक साथ हैं. जो लोग इस घटना की आड़ में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, वो निंदनीय है। हम पहलगाम हमले में मारे गये परिवारों की प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और भारत सरकार से आतंकियों और उनके आकाओं के खिलाफ मजबूत कार्यवाही की मांग करते हैं। इस दौरान हेमकरड गोलछा, पार्षद सतेंद्र चौबे ,वकील अंसारी,याकूब अंसारी, दिलावर भाई,पी पी पटेल, मनोरम गोलछा, खुर्शीद अंसारी, पूजा, शफीक हिना, शकील अंसारी, दिलशाद अहमद, गोलू मंसूरी, गोलू खान, मुबारिक़ अंसारी, इम्तियाज अहमद, अंसारी, साबिर, एडवोकेट ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, एडवोकेट अबरार अहमद, एडवोकेट अल्तमश, एडवोकेट निजामुद्दीन, एडवोकेट बहार अंसारी, एडवोकेट महफुच खान , एडवोकेट सोहराब गोहर, एडवोकेट शाद , एडवोकेट अहद मालगुजार ,एडवोकेट मंसूरी , एडवोकेट अफजाल रहमानी, युवा कांग्रेस अंकित यादव (PRO) इस्तियाक अंसारी, राजू लाइक, आजाद अंसारी, मकसूद भाई, आरिफ बेग, नीरज पटेल, रविन्द्र गौतम, आशिफ इकबाल, नदीम राइन, शेख फारूक, चंकी, तारीक अंसारी. एजाज अंसारी,इमरान मंसूरी,शफीक अंसारी, मजहर उस्मानी, आबिद मंसूरी, शैलेश रजक ,मुख्तार अंसारी, फ़िज़्ज़ु खान,रियाज खान, आजम कुरैशी, राजू तोमर,तनवीर, सरवर होटल, सोहेल, वसीम भाई आदि सैकड़ों लोग अधिवक्ता, समाज सेवी, आम जन उपस्तिथि थे।
शहीद अब्दुल हमीद चौक में प्रदर्शन
कश्मीर के पहलगाम में हुये आतंकी हमले के खिलाफ एवं हमले में मारे गये लोगों के समर्थन में शहीद अब्दुल हमीद चौक (रद्दी चौकी) में श्रृध्दांजलि सभा एवं प्रदर्शन किया गया। राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि नगर निगम एवं पूर्व पार्षद पंडित मोती लाल नेहरू वार्ड के सैय्यद ताहिर अली द्वारा किया गया। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा , वरिष्ठ नेता कदीर सोनी ,नेता प्रतिपक्ष अमरीष मिश्रा उपस्थित रहे. यहां पहलगाम हमले में मारे गये 29 मासूम भारतीयों को 2 मिनट के मौन एवं मोतबत्ती जलाकर श्रृध्दांजलि दी गई। जिसके बाद पाकिस्तान एवं पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ प्रदर्शन एवं नारे बाजी कर भारत सरकार से ठोस कार्यवाही की मांग की गई। इस अवसर पर ताहिर अली ने यहां कहा पहलगाम में जो कुछ हुआ उसने पूरी इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। हम सब उन मजलूमों के साथ खड़े हैं, जिनका आतंकवादियों ने बेरहमी से कत्ल कियाl वहीं हम भारत सरकार से यह मांग करते हैं उन आतंकियों को ढूंढकर मारा जाए। उस आतंकी संगठन को नेस्तनाबूद किया जाए। आतंकी संगठन की फंडिंग करने वाले देश को भी सबक दिया जाए। सौरभ शर्मा ने यहां कहा, हम भारत सरकार के हर उस फैसले के साथ खड़े हैं, जो आतंकवाद के खात्मे के लिये उठाया जाएगा। अमरीष मिश्रा ने यहां कहा, आज पूरा देश एक साथ आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है, हम सब एकजुट हैं और एक साथ हैं. जो लोग इस घटना की आड़ में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, वो निंदनीय है। हम पहलगाम हमले में मारे गये परिवारों की प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और भारत सरकार से आतंकियों और उनके आकाओं के खिलाफ मजबूत कार्यवाही की मांग करते हैं। इस दौरान हेमकरड गोलछा, पार्षद सतेंद्र चौबे ,वकील अंसारी,याकूब अंसारी, दिलावर भाई,पी पी पटेल, मनोरम गोलछा, खुर्शीद अंसारी, पूजा, शफीक हिना, शकील अंसारी, दिलशाद अहमद, गोलू मंसूरी, गोलू खान, मुबारिक़ अंसारी, इम्तियाज अहमद, अंसारी, साबिर, एडवोकेट ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, एडवोकेट अबरार अहमद, एडवोकेट अल्तमश, एडवोकेट निजामुद्दीन, एडवोकेट बहार अंसारी, एडवोकेट महफुच खान , एडवोकेट सोहराब गोहर, एडवोकेट शाद , एडवोकेट अहद मालगुजार ,एडवोकेट मंसूरी , एडवोकेट अफजाल रहमानी, युवा कांग्रेस अंकित यादव (PRO) इस्तियाक अंसारी, राजू लाइक, आजाद अंसारी, मकसूद भाई, आरिफ बेग, नीरज पटेल, रविन्द्र गौतम, आशिफ इकबाल, नदीम राइन, शेख फारूक, चंकी, तारीक अंसारी. एजाज अंसारी,इमरान मंसूरी,शफीक अंसारी, मजहर उस्मानी, आबिद मंसूरी, शैलेश रजक ,मुख्तार अंसारी, फ़िज़्ज़ु खान,रियाज खान, आजम कुरैशी, राजू तोमर,तनवीर, सरवर होटल, सोहेल, वसीम भाई आदि सैकड़ों लोग अधिवक्ता, समाज सेवी, आम जन उपस्तिथि थे।
सदर में अकबर सरवर खान के नेतृत्व में ईदगाह के सामने तथा गणेश चौक पर पुतला दहन कर आतंकवाद और पाकिस्तान की घर निंदा की गई। इसी तरह बड़ी ओमती में भारतीय जनता पार्टी के नेता प्यारे साहब द्वारा पहलगाम की घटना का विरोध जताया गया।
मंसूराबाद में फांसी दिए जाने की मांग
मंसूराबाद में जुमे की नमाज के बाद सैंकड़ों नमाज़ियों ने पहलगाम की आतंकवादी घटना का विरोध करते हुए आतंकवादियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग के साथ पुतला दहन किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता समाजसेवी हाजी मुहम्मद कदीर सोनी व अलफ बेग मस्जिद के इमाम हाजी गुलाम मुईनुद्दीन, पार्षद याकूब अंसारी की कयादत में हुए प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा देश की आन बान शान के लिए हम हर कुर्बानी देने तैयार है। इस मौके पर मुतवल्ली मिर्जा असद बेग, हाजी अब्दुल सईद, पार्षद याकूब अंसारी, पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी, सबील पहलवान, अशरफ मंसूरी, साबिर अंसारी, शादाब अंसारी, हाजी इकबाल, हारून मासाब, हाजी मुहम्मद इस्लाम, मकसूद अहमद, जमशीद अहमद, अख्तर मंसूरी, तौसीफ अहमद सोनी, आमीन सोनी, एड. अहमद सोनी आदि की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।