रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में स्थित पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया के भाई जय घनघोरिया के जन्मदिन पर पिस्तौल से फायरिंग करने के बाद बवाल खड़ा हो गया। मंच पर की गई इस हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ और पुलिस ने इसे संज्ञान में लेते हुए जय घनघोरिया की साथी छोटी ओमती निवासी अस्सू खान को गिरफ्तार कर लिया। यह खबर जैसे ही विधायक लखन घनघोरिया तक पहुंची तो बड़ी संख्या में समर्थक कोतवाली थाने जा पहुंचे। शुक्रवार की रात करीब 10:00 बजे से लेकर रात 2:00 बजे तक थाने का घेराव चलता रहा। थाना प्रभारी से लेकर एडिशनल एसपी और तहसीलदार से लेकर एसडीएम तक कानून व्यवस्था की स्थिति पर निगरानी करने के लिए मौजूद रहे। दंगा निरोधी दस्ते भी कोतवाली थाने के बाहर खड़े रहे। विधायक के साथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा समेत सैकड़ो की तादाद में नेतागण नारेबाजी करते रहे। काफी दबाव बनाया गया लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों ने गिरफ्तार अस्सू खान को रिहा करने से साफ इनकार कर दिया। अधिकारियों ने साफ कहा कि शनिवार को विधिवत जमानत करवाई जाए, इसके बाद ही अस्सू खान को छोड़ा जाएगा। थाने का घेराव करने वालों का तर्क था कि जन्मदिन के मौके पर लाइसेंसी पिस्टल रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग की गई है। इससे न तो किसी को कोई नुकसान हुआ है और ना ही कोई दहशत फैलाई गई है। ऐसी स्थिति में गिरफ्तारी करना सिर्फ द्वेषपूर्ण करवाई है। हालांकि घेराव करने वालों के सभी तर्कों को अधिकारियों ने नकार दिया। "Firing on MLA's brother's birthday in Jabalpur" Police station surrounded till midnight to release arrested Assu, police-administration refused