रफीक खान
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की शासकीय जिला अस्पताल में शाम को अचानक आग भड़क उठी। इस घटना के दौरान मेडिकल वार्ड में भर्ती एक मरीज की जलकर मौत हो गई। अफरा-तफरी का नजारा कुछ इस तरह था कि लोग ऑक्सीजन मास्क निकालकर या उसे खींचकर हाथों में ड्रिप लिए जान बचाने के लिए दौड़ लगा रहे थे। आग को रोकने के लिए काफी मशक्कत की गई लेकिन तब तक जान और माल का काफी नुकसान हो गया था। Fire in the district hospital, one patient burnt to death, patient ran away to save his life with drip in hand
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि अस्पताल के मेन ओटी के बाहर के रूम में आग लगी जो कि ओटी पैनल से सर्जिकल वार्ड तक जा पहुंची। जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के मुख्य ओटी में आग लगते ही सर्जिकल वार्ड के बाजू की गैलरी में धुआं फैल गया। वार्ड से सभी मरीजों को फौरन बाहर निकाला गया। आग लगते ही सभी अटेंडर मरीजों को लेकर बाहर भागे। अस्पताल के छोटे सिलेंडरों से आग बुझाई गई। दमकल लेट आई और अंदर तक नहीं पहुंच सकी। अस्पताल प्रबंधन ने स्थानीय मीडिया को बयान देते कहा हुआ है कि मरीज की मौत आग से जलने के कारण नहीं बल्कि ऑक्सीजन का मास्क अफरा तफरी में निकल जाने के कारण गई है। वही आग को पूरी तरह काबू पा लेने की बात भी कही गई है।