GWALIOR रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर लगी आग, मची भगदड़, कंट्रोल करने के प्रयास, कई ट्रेनें हुई प्रभावित - khabarupdateindia

खबरे

GWALIOR रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर लगी आग, मची भगदड़, कंट्रोल करने के प्रयास, कई ट्रेनें हुई प्रभावित


रफीक खान
मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर शुक्रवार को दोपहर में आग लग गई। घटना के चलते स्टेशन पर भगदड़ मच गई और अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। सूचना पाते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई और लगातार आग को बुझाने की कोशिश करती रही। मौके पर रेलवे के अधिकारी तथा जीआरपी व आरपीएफ का बल भी स्थिति को नियंत्रित करने में मदद कर रहा है। अग्नि दुर्घटना के चलते कई ट्रेनें प्रभावित होने की भी खबर है। Fire broke out on platform number 1 of Gwalior railway station, stampede occurred, efforts to control, many trains affected

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि शॉर्ट सर्किट के चलते ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर मौजूद वीआईपी कक्ष में आग लग गई। धीरे-धीरे आग स्टेशन के अन्य हिस्सों तक फैल गई। फिलहाल आग लगने के बाद मची अफरा-तफरी और भगदड़ के चलते ट्रेनों के आवागमन को रोक दिया। इससे कई ट्रेनों को स्टेशन से पहले ही रोक दिया गया। घटना का असर रेल यातायात पर भी पड़ा है। दिल्ली से ग्वालियर और भोपाल की तरफ से जाने वाली ट्रेनों को रास्ते में ही रोक दिया गया है। सुचारू रूप से संचालित हो रही ट्रेन में अचानक से रोक लगने के कारण यात्री भी स्वाभाविक तौर पर परेशान हो रहे हैं। इस दुर्घटना में किसी के झुलसने जैसी खबर की फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है।