"MP का फर्जी एनकाउंटर" CBI ने DSP और हवलदार को किया गिरफ्तार, एक ASP व अन्य पुलिस कर्मियों की तलाश - khabarupdateindia

खबरे

"MP का फर्जी एनकाउंटर" CBI ने DSP और हवलदार को किया गिरफ्तार, एक ASP व अन्य पुलिस कर्मियों की तलाश


रफीक खान
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में 16 साल पुराने फर्जी एनकाउंटर मामले का भंडाफोड़ सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन CBI दिल्ली की टीम ने किया है। इस मामले में आरोपी बनाए गए एक डीएसपी ग्लैडविन एडवर्ड कर और प्रधान आरक्षक नीरज प्रधान को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा एडिशनल एसपी स्तर के पुलिस अधिकारी के अलावा अन्य पुलिस कर्मियों की भी तलाश की जा रही है। सभी को नोटिस भेजा गया है, लेकिन छुट्टी आदि का बहाना कर सभी आरोपी गायब हो गए हैं। वर्ष 2009 में कुख्यात तस्कर वंशी गुर्जर को करने का झूठा दावा किया गया था, जबकि वर्ष 2012 में वंशी गुर्जर उज्जैन के दानी गेट से जिंदा पकड़ा गया था। इस मामले में हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई टीम ने काफी मशक्कत की है। "Fake encounter in MP" CBI arrested DSP and head constable, search for an ASP and other police personnel

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि यह मामला हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई को सौंपा गया था। जांच दिल्ली की क्राइम यूनिट-1 कर रही है। मंगलवार को जांच अधिकारी ने दोनों को बयान के लिए बुलाया था। तीन घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की गई। दोनों के मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। ग्लैडविन इस समय गुनौर (पन्ना) में एसडीओपी है। नीरज प्रधान 1 माह पहले नीमच में पदस्थ थे, उनका ट्रांसफर उज्जैन किया था, लेकिन नीरज ने ज्वाइन नहीं किया। दोनों एनकाउंटर टीम के अहम सदस्य थे। टीम ने एनकाउंटर का दावा किया था। सीबीआई ने एक एएसपी और अन्य पुलिसकर्मियों को भी नोटिस भेजा था। दोनों आरोपितों को सीबीआई ने गेस्ट हाउस में रखा है। बंशी गुर्जर नीमच जिले की मनासा तहसील के गांव नलवा का रहने वाला है और कुख्यात तस्कर है। 4 फरवरी 2009 को उसने राजस्थान पुलिस पर हमला कर साथी रतनलाल मीणा को छुड़ाया था। इसके बाद 7 फरवरी को नीमच पुलिस ने उसके एनकाउंटर का दावा किया। लेकिन 20 दिसंबर 2012 को उज्जैन पुलिस ने उसे दानीगेट से जिंदा पकड़ लिया। बंशी के साथ पकड़े गए घनश्याम ने ही उसके जिंदा होने की जानकारी दी थी। इसके बाद उज्जैन के गोवर्धन पंड्या ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की थी।