"जैन समाज" की तुलना "रावण" से, "मुसलमानो की तरह ठिकाने लगा देंगे", BJP नेताओं के वायरल ऑडियो पर बवाल - khabarupdateindia

खबरे

"जैन समाज" की तुलना "रावण" से, "मुसलमानो की तरह ठिकाने लगा देंगे", BJP नेताओं के वायरल ऑडियो पर बवाल


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में जैन समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत होने के चलते मंगलवार तथा बुधवार की दरमियानी रात कोतवाली थाने में जमकर बवाल हुआ। मामला यह था कि भारतीय जनता पार्टी के दो नेताओं के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ और उस ऑडियो में दोनों नेताओं के बीच जैन समाज के प्रति आपत्तिजनक संवाद किए गए। जिसमें जैन समाज की तुलना रावण से भी करने की बात सामने आई। वहीं यह भी कहते पाया गया कि जिस तरह मुसलमानो के पीछे पड़े हैं, वैसे ही स्थिति इनकी भी कर डालेंगे। Comparing "Jain community" with "Ravan", "We will finish them off like Muslims", uproar over viral audio of BJP leaders

जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि आडियो में जैन व मुस्लिम समाज को एक बताया जा रहा है। इसके अलावा रावण को भी जैन समाज से जुड़ा होना बताया गया है। इस आडियो के वायरल होने के बाद जैन समाज के लोग आक्रोशित हो गए। उन्होने रात 12 बजे के लगभग कोतवाली थाना का घेराव कर प्रदर्शन शुरु कर दिया। खबर मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने मामले की जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। जैन समाज के लोगों ने पुलिस से कहा कि ऑडियो विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह व मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला का है। उनकी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। ये दोनों जैन समाज की तुलना अशोभनीय स्तर से मुसलमानों से कर रहे थे, रावण बता रहे हैं। जैन समाज 80 से 90 प्रतिशत भाजपा से जुड़ा है, लेकिन ये नेता कह रहे हैं कि मुस्लिम तो पाकिस्तान चले जाएंगे, ये जैन कहां जाएंगे? करीब 4 मिनट 40 सेकेंड का है। ऐसी बीच ऑडियो के एक पात्र शैलेंद्र सिंह का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने इस ऑडियो रिकॉर्डिंग को फेक बताया। उनका कहना है कि यह किसी की साजिश का हिस्सा है। पुलिस ने जैन समाज की शिकायतें ले ली है, अब वायरल ऑडियो की जांच ही साबित करेगी कि आखिर असलियत है क्या?