"दुल्हन ने दी दूल्हे की सुपारी", सगाई और प्री वेडिंग शूट के बाद नहीं आया पसंद, हत्या की साजिश में 5 गिरफ्तार - khabarupdateindia

खबरे

"दुल्हन ने दी दूल्हे की सुपारी", सगाई और प्री वेडिंग शूट के बाद नहीं आया पसंद, हत्या की साजिश में 5 गिरफ्तार


रफीक खान
महाराष्ट्र के पुणे में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सगाई और वेडिंग शूट के बाद जब दुल्हन को दूल्हा पसंद नहीं आया तो उसने उसे जान से मारने की सुपारी दे दी। इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली और पुलिस ने गंभीरता से जांच करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दुल्हन फरार हो गई है। "Bride gave contract to kill groom", did not like him after engagement and pre wedding shoot, 5 arrested for murder conspiracy

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि शादी से पहले सगाई और प्री-वेडिंग शूट हो चुका था, लेकिन दुल्हन मयूरी डांगड़े को दूल्हा सागर जयसिंह कदम पसंद नहीं आया। सगाई तोड़ने से बदनामी के डर से उसने अपने साथी संदीप गावड़े के साथ मिलकर सागर की हत्या की 1.50 लाख रुपये की सुपारी दे दी। 27 फरवरी को जब सागर अपने होटल से लौट रहा था, तब दौंड तालुका के खामगांव फाटा के पास कुछ हमलावरों ने उस पर डंडों से हमला किया। सागर किसी तरह बचकर पुलिस तक पहुंचा, जिसके बाद जांच में आदित्य शंकर दांगड़े, संदीप गावड़े, शिवाजी जरे, सूरज जाधव और इंद्रभान कोलपे की संलिप्तता सामने आई. पुलिस ने इन पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और वारदात में इस्तेमाल कार जब्त कर ली गई।मुख्य साजिशकर्ता मयूरी डांगड़े की तलाश में पुलिस ने कई जगह दविश दी है लेकिन अब तक वह गिरफ्त से बाहर बताई जा रही है।