रफीक खान
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के चाकघाट निवासी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की कार पर नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने बमों से हमला कर दिया। इस घटना की सूचना के बाद हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। भारतीय जनता पार्टी के यह नेता एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सीसी कैमरे से मिले फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। Bomb attack on BJP leaders in MP, 3 injured, incident happened while going to a wedding ceremony, FIR registered
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि हमले में भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री वेद द्विवेदी, पूर्व पार्षद शुभम केशरवानी तथा उनकी एक अन्य साथी को को चोट आई है। चाकघाट रीवा निवासी भाजपा नेता वेद द्विवेदी (युवा मोर्चा महामंत्री), शुभम केशरवानी (पूर्व पार्षद), रवि केशरवानी व राजमन केशरवानी कार से रात 9 बजे प्रयागराज यूपी में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले। वे कार ड्राइवर पिंटू केशरवानी को पिक करने के लिए नारीबारी बैजनाथ लकड़ी के टाल के पास रुक गए। इस दौरान मोटर साइकल से आए नकाबपोश बदमाशों ने कार पर बमों से हमला करना शुरु कर दिया। अचानक किए गए बमों के हमले में वेद द्विवेदी व शुभम केशरवानी के शरीर पर गंभीर चोट आई। इसके बाद भी कार सवार किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाकर भागे। बमों की आवाज सुनकर आसपास से गुजर रहे लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। हमले की खबर मिलते ही कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज निकाले, जिसमें बाइक सवार हमलावरों को बम फेंकते हुए साफ देखा जा सकता है।