दमोह में पुल से 50 फीट नीचे सूखी नदी में गिरी बुलेरो, 8 की मौत, 6 घायल पहुंचाए गए अस्पताल - khabarupdateindia

खबरे

दमोह में पुल से 50 फीट नीचे सूखी नदी में गिरी बुलेरो, 8 की मौत, 6 घायल पहुंचाए गए अस्पताल


रफीक खान
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में नोहटा थाना अंतर्गत ग्राम सिमरी के समीप महादेव घाट सोनार नदी के पुल से एक बोलेरो जीप 50 फीट नीचे जा गिरी। सूखी नदी में गिरने के बाद बोलेरो ने कई कुलाटी खाई। घटना में आठ लोगों की मौत होने की खबर मिल रही है, जबकि गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। मौके पर पुलिस तथा प्रशासन का अमला पहुंचा हुआ है। Bolero fell 50 feet below the bridge into a dry river in Damoh, 8 dead, 6 injured rushed to hospital

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि जबलपुर जिले के कटंगी पौड़ी गांव के समीप बेलखाडू के निवासी दो बोलेरो गाड़ियों से दमोह जिले के हिंडोरिया थाना अंतर्गत ग्राम घाटपिपरिया से कैंसर की दवा लेकर लौट रहे थे। बुलेरो जीप के चारों पहिए ऊपर हो गए थे तथा सवारियां उसी के नीचे दब गईं।स्थानीय ग्रामीणों ने वाहन को पलटते देखा तो तुरंत ही घटना की सूचना पुलिस को दी तथा स्वयं घायलों को बाहर निकलने का प्रयास करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम सौरभ गंधर्व, तहसीलदार, थाना प्रभारी नोहटा और वनवार चौकी प्रभारी मनीष यादव सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। घायलों का रेस्क्यू कर उपचार के लिए रवाना कर दिया गया है।