रफीक खान
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अपने दो विधायकों प्रदीप पटेल और प्रीतम लोधी के अलावा देवास की महापौर गीता अग्रवाल व सागर महापौर संगीता तिवारी से खासी नाराज है। बीना नगर पालिका अध्यक्ष लता सकवार भी पार्टी की रडार पर चल रही हैं। पार्टी लाइन को छोड़कर अनाप-शनाप बयान बाजी और संगठन तथा सरकार की छवि को धूमिल करने के कई उदाहरण भारतीय जनता पार्टी ने रेखांकित किए हैं। वही सतना के पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा को अनेक आपत्तिजनक आरोपों के चलते निष्कासित कर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।BJP is angry with its 2 MLAs, 2 Mayors, expels former district president of Satna
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि पार्टी की छवि खराब करने के मामले में शनिवार को अपने दो विधायक प्रदीप पटेल और प्रीतम लोधी के साथ ही देवास की महापौर गीता अग्रवाल, सागर की महापौर संगीता सुशील तिवारी और बीना नगर पालिका अध्यक्ष लता सकवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में तलब किया गया था। मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल और बीना नगर पालिका अध्यक्ष लता सकवार भोपाल पहुंचे। इनसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सीएम डॉ. मोहन यादव ने बात की। बुलाने के बावजूद विधायक प्रीतम लोधी, सागर और देवास की महापौर नहीं आईं। विधायक प्रदीप पटेल को सफाई देने के बाद भी नोटिस दिए जाने की संभावना है। इस संबंध भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा सांसद बीडी शर्मा ने मुलाकात के दौरान विधायकों का महापुरुषों को साफ तौर पर कह दिया है कि पार्टी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की बयानबाजी और कामों में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी। भाजपा की अपनी पार्टी लाइन है और उसकी एक अलग विशेष पहचान वाली कार्य पद्धति है, जिसका पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। महिला से छेड़छाड़, अश्लील चैट वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में सतना के पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं के द्वारा किसी तरह की गलती होने पर पहले उन्हें समझाइश दी जाती है। उनका पक्ष सुना जाता है और अगर इसके बाद पाया जाता है कि मामला पार्टी लाइन के विपरीत है तो फिर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाती है।