BJP चिकित्सा प्रकोष्ठ ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, उमड़ी भीड़, लोगों को परामर्श के साथ बाटी गई दवाइयां - khabarupdateindia

खबरे

BJP चिकित्सा प्रकोष्ठ ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, उमड़ी भीड़, लोगों को परामर्श के साथ बाटी गई दवाइयां


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में गणेश नगर कछपुरा स्थित ज्ञान विद्या पब्लिक स्कूल में निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ तथा एवं नियुक्ति चिकित्सा के संयुक्त तत्वाधान में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया और उन्हें दवाइयां भी वितरित की गई। BJP Medical Cell organized a free health camp, huge crowd gathered, medicines were distributed to people along with consultation

इस संबंध में जानकारी देते हुए चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अश्वनी त्रिवेदी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अश्वनी कुमार त्रिवेदी, जिला संयोजक डॉ विवेक, मनोज सेठ, राघवेंद्र यादव, दीपक श्रीवास्तव, रोशन लाल पटेल, बृजेश दत्त अरजरिया, नवीन विल्सन, दिनेश सिंह का विशेष योग रहा। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ हर्ष रेड्डी, स्त्री रोग विशेषज्ञ स्नेहा मितवानी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अंकित जैन, जनरल फिजिशियन डॉ श्रीकांत साहू, डॉ ऋषि उपाध्याय, डॉ सचिन बुधौलिया, डॉ वीरेंद्र साहू लेप्रोस्कोपिक सर्जन,  डॉ अभिनित जैन ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य शिविर में 311 निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क द्वारा दवा वितरण की गई।