"और ये lady तहसीलदार", सोशल मीडिया के चक्कर में अपने पद की गरिमा ही भूल बैठी, फिर बोलीं SORRY - khabarupdateindia

खबरे

"और ये lady तहसीलदार", सोशल मीडिया के चक्कर में अपने पद की गरिमा ही भूल बैठी, फिर बोलीं SORRY


रफीक खान
सोशल मीडिया का भूत कुछ लोगों पर इस तरह से सवार है कि वह अपने पद की गरिमा भी भूल जाते हैं। जब तब नेताओं के बिगड़े बोल सामने आते रहे हैं लेकिन अफसर भी अब इस कतार में शामिल हो रहे हैं। मध्य प्रदेश की एक लेडी तहसीलदार का ऐसा ही मामला सामने आया। जिसमें उन्होंने तीखी और आपत्तिजनक टिप्पणी की, हालांकि बाद में उन्होंने सॉरी कह कर इसका पटाक्षेप कर दिया। "And this lady Tehsildar", she forgot the dignity of her post due to social media, then said SORRY

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि प्रदेश के श्योपुर में तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने विवादित पोस्ट की। इससे जिले से लेकर राजधानी भोपाल तक हल्ला मच गया। तहसीलदार को ऐसा घेरा गया कि आखिरकार उन्हें माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट पर लिखा- कितनों के अब्बा मर गए…। ईद के मौके पर एक वर्ग विशेष को लक्ष्य कर की गई तहसीलदार अमिता सिंह तोमर की इस पोस्ट का खासा विरोध किया गया। मुस्लिम वर्ग ने कलेक्टर जनसुनवाई में भी इसकी शिकायत की। अमिता सिंह पहले भी सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करती रहीं हैं और इसके लिए खासी चर्चित हैं। तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने अपने फेसबुक पर लिखा- “ईद के त्यौहार को मातम का त्योहार बना दिया, कितने के अब्बा मर गए जो काली पट्टी बांधकर त्यौहार मनाया, सादर श्रद्धांजलि।” यह पोस्ट जमकर वायरल हुई। भड़कने पर कहा- आई एम सॉरी।