रफीक खान
मध्य प्रदेश के देवास जिले में स्थित माता टेकरी पर आधी रात को मंदिर के कपाट खुलवाकर दादागिरी का प्रदर्शन करते हुए दर्शन करने की जिद के बाद चर्चाओं में आए भारतीय जनता पार्टी के विधायक गुड्डू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला के मामले में पूरा दृश्य "नौटंकी" जैसा बना हुआ है। तमाम तरह की दादागिरी, मारपीट, गाली गलौज के बाद पुजारी के बयान में एसडीएम से लेकर पुलिस व प्रशासन तक आरोप, इसके बाद पुलिस द्वारा FIR ना किया जाना, बाद में नौ लोगों के खिलाफ फिर नामजद दर्ज कर दिया जाना और अब विधायक द्वारा माफी मांगने का प्रचार, इसी बीच पुजारी का बयान से पलट जाना.... आदि.. आदि....यह सब अगर नौटंकी नहीं है तो फिर क्या है? After the hooliganism of BJP MLA's son, "drama", first no FIR, now the priest backtracked from his statement, demanding an apology from the MLA
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि देवास जिले की माता टेकरी पर आधी रात को मंदिर के कपाट खुलवाकर दर्शन करने की जिद और पुजारियों द्वारा इस धर्म विरुद्ध मांग को ना मानने पर उनके साथ मारपीट और अभद्रता करने के मामले में अब सिटी कोतवाली पुलिस ने इंदौर से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला के साथ-साथ 9 लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाली गलौज करने, अनियंत्रित वाहन चलाने और धक्का-मुक्की करने सहित अन्य कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।Bभाजपा विधायक के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला के साथ साथ इंदौर निवासी अमन शुक्ला, उज्जैन निवासी लोकेश चंदवानी, देवास निवासी जीतू रघुवंशी, उज्जैन निवासी मनीष तेजवानी, इंदौर निवासी अनिरुद्ध सिंह पवार और इंदौर निवासी हनी को आरोपी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि इंदौर से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला अपने साथियों के साथ कई गाड़ियों में सवार होकर देवास की माता टेकरी मंदिर पहुंचा था। देर रात लगभग 12 बजे मां चामुंडा के पट बंद होने के बाद रात लगभग 1.00 बजे विधायक पुत्र रुद्राक्ष मां चामुंडा के द्वार पर पहुंचा और पुजारी से गेट खोलने को कहा। इसपर पुजारी ने धार्मिक कारणों का हवाला देकर पट खोलने से इंकार किया, जिसके बाद आरोप है कि, विधायक पुत्र द्वारा पुजारियों मारपीट और अभद्रता की गई। इस घटनाक्रम के कुछ दृष्य सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए हैं। मामले में बीते दिन मठ मंदिर पुजारी संगठन ने आक्रोश व्यक्त करते हुए विधायक पुत्र से तीन दिनों के भीतर माफी मांगने को कहा था। मंगलवार को सुबह से ही जहां FIR दर्ज करने की खबरें वायरल हो रही हैं, वहीं विधायक द्वारा माफी मांगने और पुजारी के बयान बदलने संबंधी बात भी सामने आ रही है।