4 आदिवासी नाबालिक लड़कियों से 7 लोगों ने मिलकर किया गैंगरेप, शादी समारोह से लौटते वक्त हुई वारदात - khabarupdateindia

खबरे

demo-image

4 आदिवासी नाबालिक लड़कियों से 7 लोगों ने मिलकर किया गैंगरेप, शादी समारोह से लौटते वक्त हुई वारदात


IMG-20250426-WA0033
रफीक खान
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक सनसनीखेज तथा शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां चार आदिवासी नाबालिक लड़कियों के साथ 7 लोगों ने मिलकर गैंग रेप किया है। घटना की खबर से न सिर्फ बालाघाट जिले में बल्कि प्रदेश भर में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सातों आरोपियों को दबोच लिया है। घटना 23 अप्रैल की रात हट्टा थाना क्षेत्र में उस समय घटित हुई, जब यह लड़कियां एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रही थी। 4 tribal minor girls were gang-raped by 7 people, the incident happened while they were returning from a wedding ceremony

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि 23 अप्रैल को पीड़ित किशोरियां (उम्र 15 से 21 वर्ष) एक गांव में शादी समारोह में शामिल हुई थीं। कार्यक्रम में आरोपी भी मौजूद थे। रात करीब दो बजे, भोजन और डांस के बाद किशोरियां अपने भाई और एक सात साल की बच्ची के साथ जंगल के रास्ते पैदल गांव लौट रही थीं। इस दौरान शराब के नशे में धुत सात आरोपी, जिनमें दो सगे भाई और एक नाबालिग शामिल था दो मोटरसाइकिलों से उनका पीछा करते हुए जंगल पहुंचे। आरोपियों ने किशोरियों के साथ मौजूद 25 वर्षीय युवक को डरा-धमकाकर भगा दिया। सात साल की बच्ची को बगल में बैठा दिया। उसके बाद उन्होंने किशोरियों के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना शुक्रवार दोपहर पुलिस को मिली। आईजी संजय कुमार, एसपी नगेंद्र सिंह और एएसपी विजय डावर के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू की। मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कर लोकेश मात्रे(22), लालचंद खरे(28), अज्जु बगडते(21), राजेन्द्र कावरे(20), अजेन्द्र बाहे, मानिराम बाहे और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद सर्व आदिवासी संगठन और स्थानीय लोग हट्टा थाना पहुंचे। आदिवासी नेता भुवन सिंह कोराम ने आरोपियों को कड़ी सजा की मांग की।

Contact Form

Name

Email *

Message *