रफीक खान
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिला अंतर्गत पलेरा थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें यह देखा जा रहा है कि जमीन का विवाद कोर्ट से हारने के बाद आरोपी इस तरह की संगीन वारदात करने के लिए आमादा हो गए। पहले जमीन का विवाद किया और फिर कोर्ट का निर्णय भी मानने को तैयार नहीं हुए और पति-पत्नी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। डबल मर्डर की इस संगीन वारदात के बाद समूचे क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है। When the land dispute case was lost in court, the husband and wife were brutally murdered, the double murder caused a sensation in the area
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि रामकिशन अहिरवार (45) व उसकी पत्नी रामबाई अहिरवार (40) निवासी करोला की लाठी डंडों से मारपीट की, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपितों के गोवर्धन अहिरवार व बाबूलाल अहिरवार को हिरासत में लिया है। घटना में इनके साथ 6 आरोपितों के शामिल होने की बात सामने आई है। बाकी फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। आरोपियों को तलाश में पुलिस में कई जगह दबिश भी दी है।