रफीक खान
मध्य प्रदेश शासन ने पुलिस मुख्यालय के माध्यम से थाना प्रभारी से लेकर सहायक पुलिस निरीक्षकों तक के 67 नाम की सूची जारी कर तबादला आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक सभी प्रभावित अधिकारियों को एक तरफ कर मुक्त कर तत्काल जॉइनिंग के निर्देश भी दिए गए हैं। यदि आदेश की अवहेलना की गई तो एकतरफा अनुशासनात्मक कार्यवाही भी सुनिश्चित कर दी जाएगी। तबादला आदेश में जारी विवरण संलग्न आदेश की प्रति में देखा जा सकता है। Transfers of TI, SI and ASI in MP stopped, PHQ released a list of 67 names, all were relieved unilaterally