MP के "मंत्री जी" का बेटा ढुलवा रहा था "अवैध रेत", ड्राइवर ने गिरफ्तारी के बाद खोला राज, राजनीति गरमाई - khabarupdateindia

खबरे

MP के "मंत्री जी" का बेटा ढुलवा रहा था "अवैध रेत", ड्राइवर ने गिरफ्तारी के बाद खोला राज, राजनीति गरमाई


रफीक खान
मध्य प्रदेश शासन के एक मंत्री जी का बेटा अवैध रेत ढुलवा रहा था। यह किसी नेता ने आरोप नहीं लगाया है बल्कि गिरफ्तार हुए अवैध रेत ले जाते ट्रक ड्राइवर ने राज खोला है। इस मामले के सामने आने के बाद राजनीति गरमा गई है। न सिर्फ विपक्ष के लोग सरकार और मंत्री पर आरोपी की बौछार कर रहे हैं बल्कि भारतीय जनता पार्टी में भी तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। कृषि मंत्री कंसाना ने कुछ दिन पहले ही रेत माफ़िया को पेट माफिया बताकर कहा था कि चंबल में रोजगार नहीं, इसलिए गरीब लोग रेट, मिट्टी का कारोबार करते हैं। The son of MP's "minister" was transporting "illegal sand", the driver revealed the secret after his arrest, politics heated up

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मुरैना में चंबल से निकाली अवैध रेत से भरा ट्रक पकड़ा, तो ड्राइवर बोला- 'मंत्री कंसाना के बेटे के प्लांट पर ले जा रहे हैं। मुरैना में वन विभाग की टीम ने आधी रात को चंबल नदी से अवैध खनन की रेत लेकर जा रहे ट्रक को पकड़ लिया। ड्राइवर से पूछताछ में पता चला कि यह ट्रक मंत्री जी एदल सिंह कंसाना के बेटे बंकू भैया के मुंगाव‍ली प्लांट पर जा रहा था। ड्राइवर से पूछताछ मैं बताया कि एदल सिंह कंसाना के बेटे बंकू भैया के मुंगाव‍ली प्लांट पर जा रहा है। वो रोड बनाने का काम करते हैं। ड्राइवर ने यह भी बताया कि वो सात-आठ दिन पहले से ही यह काम कर रहा है। ट्रक भी मंत्री जी के बेटे ने उसे चलाने को कहा था। रात के समय में वो चंबल नदी के रेत प्लांट तक ले जाता था ताकि कोई पकड़े नहीं। मंत्री एडल सिंह कंसाना तथा भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस मामले में अभी अधिकृत प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।