"हनुमान मंदिर की गदा" से पीट-पीट कर मार डाला पिता को, लाश के पास बैठा रहा कपूत, बोला- पीना है इनका खून - khabarupdateindia

खबरे

"हनुमान मंदिर की गदा" से पीट-पीट कर मार डाला पिता को, लाश के पास बैठा रहा कपूत, बोला- पीना है इनका खून


रफीक खान
मध्य प्रदेश के ओरछा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक पुत्र ने अपने ही पिता को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं उसकी जान लेने के बाद कपूत लाश के पास बैठा रहा और बड़बड़ाता रहा कि हमें इसका खून पीना है। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी को मानसिक रूप से बीमार भी बताया जा रहा है। The son beat his father to death and sat near the corpse and said, I want to drink his blood

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि छतरपुर जिले के खजुराहो थाना क्षेत्र के भरवां गांव में सोमवार सुबह 5:30 बजे एक युवक ने अपने पिता की हनुमान मंदिर से लाई गदा से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने चचेरे भाई पर भी हमला किया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया। घटना का वीडियो वायरल हो गया है। हत्या करने के बाद आरोपी शव के पास बैठकर जोर-जोर से अपने पिता के खून पीने की बात करता रहा। इस दौरान उसका किसी ने वीडियो भी बना लिया, जो कि अब वायरल है। आरोपी बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। आरोपी रामपाल का पिता मनकू पास (50 साल) से जमीन विवाद को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपी का पिता से सुबह झगड़ा चल रहा था। वह इस दौरान पास के मंदिर में जाकर गदा उठा लाया, जिससे पीटना शुरू कर दिया। मनकू पाल की मौके पर मौत हो गई। उनके बचाव में आए चचेरे भाई महेश पाल (25) पर भी हमला कर दिया।