पुल से ऐसे नीचे गिरी कार, इंजन भी उछलकर दूर जा पहुंचा, तीन की दर्दनाक मौत, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए - khabarupdateindia

खबरे

पुल से ऐसे नीचे गिरी कार, इंजन भी उछलकर दूर जा पहुंचा, तीन की दर्दनाक मौत, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए


रफीक खान
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक कार इस तरह से अनियंत्रित हुई कि वह पुल से नीचे जा गिरी और उसमें सवार तीनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि जब वह पुल से नीचे गिरी तो कुलाटी खाते हुए उसका इंजन भी दूर उछाल कर जा गिरा। कार पूरी तरह से चऱपट हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल उसमें सवार युवकों के शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाए। पोस्टमार्टम के उपरांत शवों की शिनाख्त के साथ ही उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। The car fell down from the bridge in such a way that the engine also jumped away, three died a painful death, after postmortem the bodies were handed over to the relatives

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसका इंजन निकलकर दूर जा गिरा। हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ जब कार सवार युवक कहीं जा रहे थे। कार सवार सभी युवक ग्राम गंभीरपुर ग्राम पंचायत गढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। नेशनल हाईवे क्रमांक 30 पर अगडाल गांव के पास ये भीषण सड़क दुर्घटना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार कार कटरा की ओर से गढ़ की तरफ जा रही थी। तभी कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर को तोड़ती हुई पुल से नीचे जा गिरी। गाड़ी का नंबर MP 17 CD 0450 है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों के शवों को गाड़ी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच में पता चला है कि कार में सवार तीनों युवक ग्राम गंभीरपुर ग्राम पंचायत गढ़ के रहने वाले थे।