"TI का बर्थडे": पुलिस थाना बन गया "बीयर बार", बजा डीजे, लगे ठुमके, छलके जाम, SP ने किया सभी को लाइन अटैच - khabarupdateindia

खबरे

"TI का बर्थडे": पुलिस थाना बन गया "बीयर बार", बजा डीजे, लगे ठुमके, छलके जाम, SP ने किया सभी को लाइन अटैच



रफीक खान
यूं तो खुशी मनाने का हक हर किसी को है लेकिन दायरे का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है। पुलिस जैसे अनुशासन वाले विभाग में भी कई बार जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी इस तरह की गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी उन्हें महंगी कीमत अदा करना पड़ती है। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक पुलिस थाना अपने टीआई साहब के बर्थडे को सेलिब्रेट करने के चक्कर में बीयर बार की शक्ल ले बैठा। वहां जमकर डीजे बजा, ठुमके लगे और जाम भी छलके। इतना ही नहीं मौजूद लोगों ने खूब वीडियो बनाई और फिर यह वीडियो इतना ज्यादा वायरल हुआ कि एसपी से लेकर डीजीपी तक पहुंच गया। फिर क्या था TI सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया। "TI's Birthday": Police station became a "beer bar", DJ played, danced, jam spilled, SP attached line to everyone

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि धरमपुर के थाना प्रभारी बलवीर सिंह का 1 मार्च 25 को जन्म दिन था। पुलिस कर्मियों ने पुलिस थाना के अंदर पार्टी का आयोजन किया। केट काटा गया, मिठाई बांटी गई। यहां तक तो ठीक था लेकिन इसके बाद जो हुआ वो वायरल हो गया। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक महिला हाथों में शराब की बॉटल लाती दिख रही है। जिसे डपटकर सीनियर अधिकारी अंदर रखने का इशारा कर रहे हैं। फिर पुलिस थाना में पी ले…पी ले.. ओ मेरे राजा के गाने पर स्टॉफ देर रात तक ठुमके लगाता रहा। थाना प्रभारी के जन्म दिन के जश्न में देर रात तक शोर शराबा होता रहा। पुलिस थाना धरमपुर के स्टॉफ ने पार्टी के दौरान ही जश्न के वीडिया अपने सोशल मीडिया एकाउंट के स्टेटस में अपलोड कर दिए। वीडियो अपलोड होते ही हाथ में शराब की बॉटल, थाना के अंदर पी ले- पी ले ओ मेरे राजा पर में लगाए ठुमकों के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगे। सोशल मीडिया यूजर्स नरेश मिश्रा की पोस्ट पर एसपी पन्ना साई कृष्णा एस थोटा ने जवाब दिया कि घटना को संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी बलबीर सिंह, एएसआई रावेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक अशोक अहिरवार, आरक्षक अखिल और आरक्षक अजय पटेल को लाइन अटैच कर दिया। इन सभी अधिकारी कर्मचारियों के विभाग की जांच के आदेश भी दिए गए हैं।