MP में TI ने खुद को सर्विस रिवॉल्वर से उड़ाया, प्रेम प्रसंग का चक्कर बताई जा रही वजह, कोतवाली में थी पोस्टिंग - khabarupdateindia

खबरे

MP में TI ने खुद को सर्विस रिवॉल्वर से उड़ाया, प्रेम प्रसंग का चक्कर बताई जा रही वजह, कोतवाली में थी पोस्टिंग


रफीक खान
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से बीती रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां कोतवाली थाने के थाना प्रभारी टीआई अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मार कर उड़ा दिया है। सर्विस रिवॉल्वर से इस घटना को अंजाम देना शुरुआती तौर पर पाया गया है। पत्थरबाजी से समूचे छतरपुर जिले बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में चर्चित हुए थाना प्रभारी अरविंद कुजूर द्वारा उठाया गया यह आत्मघाती कदम प्रेम प्रसंग के चक्कर से जुड़ा सामने आ रहा है। घटना की सूचना पाकर सीएसपी कोतवाली से लेकर एसपी और डीआईजी स्तर तक के सभी अधिकारी उनके घर जा पहुंचे हैं। मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में राजपात्रित पुलिस अधिकारी कर रहे हैं। In MP, TI shot himself with his service revolver, love affair being told as the reason, was posted in kotwali 

घटना किस सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि टीआई का शव उनके ही निवास पर मिला है। टीआई के खुदकुशी करने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। छतरपुर के सिटी कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर ने गुरुवार को खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। टीआई अरविंद कुजूर शहर के पेप्टेक टाउन में रहते थे। टीआई अरविंद कुजूर दिनभर से थाने नहीं आए थे और शाम को उनके खुदकुशी करने की सूचना मिली। घटना का पता चलते ही एसपी अगम जैन व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विधायक ललिता यादव भी मौके पर पहुंची। पता चला है कि टीआई अरविंद कुजूर लंबे समय से छतरपुर में पदस्थ थे और अपने परिवार के साथ पप्टेक टाउन में रहते थे। घटना के वक्त परिवार घर पर था या नहीं? जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने इसे स्पष्ट नहीं किया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते थाना प्रभारी कई दिनों से तनाव ग्रसित थे।