स्पेशल DGP मनीष शंकर शर्मा का निधन, मध्य प्रदेश पुलिस को बड़ा नुकसान, आईपीएस लॉबी में शोक की लहर - khabarupdateindia

खबरे

स्पेशल DGP मनीष शंकर शर्मा का निधन, मध्य प्रदेश पुलिस को बड़ा नुकसान, आईपीएस लॉबी में शोक की लहर


रफीक खान
मूल रूप से होशंगाबाद वर्तमान नर्मदा पुरम जिले के रहने वाले और बतौर एडिशनल एसपी सिटी जबलपुर में अपनी सेवाएं देने वाले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मनीष शंकर शर्मा का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया। मध्य प्रदेश सरकार में मुख्य सचिव रहे कृपा शंकर शर्मा के पुत्र मनीष शंकर शर्मा ने आईपीएस अधिकारी के रूप में न सिर्फ मध्य प्रदेश बल्कि पूरे देश से आगे बढ़कर विश्व स्तरीय अपनी पहचान बनाई थी। उन्हें अनेक उत्कृष्ट अलंकरणों से नवाजा जा चुका था। कुछ दिन पूर्व ही वे स्पेशल डीजीपी बनाए गए थे। मनीष शंकर शर्मा के निधन की खबर पाते ही आईपीएस लॉबी सन्न रह गई है।Special DGP Manish Shankar Sharma passed away, big loss to Madhya Pradesh Police, wave of mourning in IPS lobby

1992 बैच के आईपीएस अधिकारी मनीष शंकर शर्मा ने पुलिस सेवा में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। उन्होंने रायसेन, सतना, छिंदवाड़ा और खंडवा जिलों में एसपी के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं। इसके अलावा, उन्होंने 1997-98 में संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत बोस्निया और हर्जेगोविना में कार्य किया, जहां उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। मनीष शर्मा का कार्यक्षेत्र बहुत विस्तृत था, और उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में सुरक्षा निदेशक के रूप में भी अपनी भूमिका निभाई। शर्मा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई सम्मान प्राप्त हुए थे। कैलिफोर्निया के सैन डिएगो शहर में उन्हें एक विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, और यूएस हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिव्स ने उन्हें सर्टिफिकेट ऑफ स्पेशल कांग्रेसनल रिकग्निशन भी प्रदान किया था। उनके योगदान को केवल भारत में ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी सराहा गया।मनीष की शिक्षा इंदौर के डेली कॉलेज से शुरू हुई और बाद में उन्होंने बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ पिलानी से MBA की डिग्री प्राप्त की। इसके अलावा, उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल सिक्योरिटी, काउंटर टेररिज्म और पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री भी प्राप्त की। उन्होंने अपने करियर के दौरान चार महाद्वीपों में काम किया और वैश्विक आतंकवाद पर लिखी गई पुस्तक ‘ग्लोबल टेररिज्म-चैलेंजेस एंड पॉलिसी ऑप्शंस’ में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान था।