"तेज तर्रार TI" 30 घंटे तक होता रहा गर्लफ्रेंड और उसके बॉयफ्रेंड से "प्रताड़ित", ब्लैकमेलिंग ने पार की हदें - khabarupdateindia

खबरे

"तेज तर्रार TI" 30 घंटे तक होता रहा गर्लफ्रेंड और उसके बॉयफ्रेंड से "प्रताड़ित", ब्लैकमेलिंग ने पार की हदें



रफीक खान
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की कोतवाली में तैनात रहे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुजूर कोई आम पुलिस अधिकारी नहीं थे, बल्कि उसकी तेज तर्रार छवि पूरे जिले में चर्चित थी। इतना तेज तर्रार टी आई आखिर कैसे टूट गया? इस तरह के सवालों के जवाब तलाश रही जांच टीम को पता चला है कि लगातार 30 घंटे तक थाना प्रभारी अपनी गर्लफ्रेंड और उसके बॉयफ्रेंड के साथ एक कमरे में बंद रहे और वहां हद दर्जे की प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। ब्लैकमेलिंग की सारी हदें पार हो गई और जैसे ही गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड कमरे से बाहर निकले, उसके कुछ देर बाद पता चला कि लहू लहान हालत में थाना प्रभारी अरविंद कुजूर अपने कमरे में पड़े हुए हैं। पुलिस की जांच अभी पूरी नहीं हुई है, कई लोगों से पूछताछ हो रही है, बहुत सारी बरामदगी भी की जा रही है। "Smart TI" was "tortured" by his girlfriend and her boyfriend for 30 hours, blackmailing crossed all limits

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि छतरपुर सीएसपी अमन मिश्रा द्वारा दिए गए बयान में उन्होंने कहा कि 6 मार्च को शाम 6.20 बजे टीआई अरविंद कुजूर के सुसाइड के बाद सबसे पहले पेप्टेक टाउन के मेन गेट के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। उसमें ये सामने आया कि 5 मार्च की सुबह करीब 10 बजे गेट के सामने एक बस रुकी। उससे एक लड़का और लड़की उतरे, उसके बाद टीआई कुजूर अपनी सरकारी गाड़ी से उन्हें पिक करने आए और वापस अपने घर तक ले गए। लड़की आशी राजा थी और लड़का उसका बॉयफ्रेंड सोनू परमार था। 6 मार्च को शाम 5 बजकर 30 मिनट पर वो लड़की और लड़का सफेद रंग की कार से उसी गेट से बाहर निकले। सुसाइड की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। टीआई का कमरा अंदर से बंद था। खिड़की तोड़कर हम अंदर पहुंचे। वहां टीआई की डेडबॉडी पड़ी थी।

ब्लैकमेलिंग से खूब प्रॉपर्टी बनाई और ऐश किया

पुलिस जांच में हो रहे खुलासों के तहत यह बात लगभग स्पष्ट हो चुकी है कि प्रेमिका आशी राजा और साथी सोनू सिंह पुलिस अधिकारी को ब्लैकमेल कर रहे थे। इतना ही नहीं ब्लैकमेलिंग से हुई कमाई से बदमाशों ने प्रॉपर्टी भी बनाई थी।टीआई की प्रेमिका आशी राजा और उसके साथी सोनू सिंह से पूछताछ में ब्लैकमेलिंग का चौंकाने वाले खुलासे हुए है। अब पुलिस टीआई को ब्लैकमेल करने बाले आरोपियों से जुड़े सभी तकनीकी साक्ष्य जुटा रही है। केयरटेकर दीपक अहिरवार से हुई पुलिस पूछताछ में पता चला है कि रात को टीआई काफी गुस्से में थे। इतना ही नहीं वो फोन पर किसी से बातें भी कर रहे थे। पुलिस की जांच में सामने आया है कि टीआई कुजूर का आशी राजा नाम की युवती के अफेयर चल रहा था। वो आशी से शादी भी करना चाहते थे। इतना ही नहीं उन्होंने आशी को एक रेंट पर रूम भी दिलाया था। इस सबके बीच उनकी पत्नी का क्या रोल रहा? इस पर भी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी निगरानी कर रहे हैं।