रफीक खान
पश्चिम मध्य रेल जोन के अंतर्गत आने वाले सिंगरौली में जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। इस घटना के बाद यात्रियों में स्वाभाविक रूप से हड़कंप मच गया। रेल प्रबंधन भी हरकत में आया और जांच के निर्देश दिए गए हैं। Singrauli Intercity split into two parts, accident averted, panic among passengers, railway management ordered investigation
जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि यहां पटरी पर दौड़ती इंटरसिटी ट्रेन दो टुकड़ों में बट गई। आखिरी 4 डिब्बे ट्रेन से अलग हो गए। गनीमत रही कि ट्रेन की स्पीड कम थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि धीमी गति से चलने के कारण बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया। घटना ब्यौहारी स्टेशन से पहले घटी है। ट्रेन रुकने के बाद लोग गाड़ी से नीचे उतरे। हालांकि, इस घटना किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। रेलवे की एक टीम हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।