रफीक खान
मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम जिले में एक सरपंच हनी ट्रैप का शिकार हो गया। इस सरपंच को हनी ट्रैप के जाल में फसाया गया और उसे बुलाकर पहले उससे नगद रुपए लिए गए फिर जो स्वर्ण आभूषण वह पहना था, सोने का कड़ा, अंगूठी, चेन आदि सब उतरवा लिए गए। इसके अलावा उसे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी कराया गया और फिर उसकी जमकर पिटाई करने के बाद में घायल अवस्था में फेंक दिया गया। शिकायत किसी तरह पुलिस तक पहुंची, तब सरपंच को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया। मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।Sarpanch becomes victim of "honeytrap": Cash, gold bracelet, ring, chain snatched and thrown away after injuring him, FIR registered
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि ग्राम पंचायत पगढाल के सरपंच राकेश रघुवंशी के परिजन उनके अपहरण की सूचना देने थाने पहुंचे थे। परिजनों ने बताया कि राकेश रघुवंशी का मोबाइल गुरुवार दोपहर से बंद बता रहा है। इसके बाद उनके नंबर से पैसों की मांग के मैसेज आ रहे हैं। जिस वक्त परिजन थाने में शिकायत कर रहे थे, तभी वहां मौजूद शख्स के पास सरपंच राकेश रघुवंशी का फोन आया और उसने बताया कि वो सिवनी मालवा की निलय ड्रीम कॉलोनी में घायल पड़ा है। जब पुलिस और परिजनों ने जाकर देखा तो निलय ड्रीम कॉलोनी की तीसरी गली के अंतिम मकान के पास सरपंच राकेश रघुबंशी घायल अवस्था में पड़े थे, जिन्हें अपने साथ थाने लाया गया। राकेश रघुवंशी ने पुलिस को बताया कि उनके पास सोनम रघुवंशी का कॉल आया था। जिसने उन्हें अपने घर पर किसी काम से बुलाया था और जब वो उसके घर के हॉल में बैठे थे तभी एक अनजान युवक आया और कहने लगा कि तू यहां गलत काम कर रहा है। उसने मेरे साथ मारपीट की मेरे कपड़े उतरवा दिये। घर में स्थित महिला ने भी अपने कपड़े उतार दिये। फिर हमारा वीडियो बनाया और 20 लाख रूपये की मांग की । उसने मोबाइल से 90 हजार रुपए अपने नंबर पर ट्रांसफर कर लिए, गले मे पहनी 4 तोले की सोने की चेन, हाथ मे पहना सोने का कड़ा, और 5 सोने की अंगूठिया भी उतरवा लीं। बुरी तरह मारपीट की गई और जब लघु लहान हो गया तो फेंक कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।