MP में RTO के तबादले, परिवहन विभाग ने जारी किए आदेश, भोपाल ग्वालियर में प्रभारी अधिकारी - khabarupdateindia

खबरे

MP में RTO के तबादले, परिवहन विभाग ने जारी किए आदेश, भोपाल ग्वालियर में प्रभारी अधिकारी


रफीक खान
मध्य प्रदेश शासन के परिवहन विभाग मंत्रालय ने करीब दर्जन भर परिवहन अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। एक आदेश में नौ परिवहन अधिकारियों का तबादला किया गया है, जबकि दूसरे आदेश में करीब आधा दर्जन परिवहन अधिकारियों के तबादले होने की खबर है। मध्य प्रदेश के दो मुख्य शहर भोपाल तथा ग्वालियर में परिवहन विभाग द्वारा फुल फ्लैश अधिकारी न उतर कर प्रभारी अधिकारी पदस्थ किए गए हैं। विस्तृत विवरण जारी किए गए आदेश में देखा जा सकता है।RTO transfer in MP, Transport Department issued orders, Officer in charge in Bhopal Gwalior

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि थोड़ा सा ले चलो ना गर्म करके मनोज कुमार तेहनगुरिया प्रभारी अति. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, छिंदवाड़ा से प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सागर तैनात किया गया। इसी तरह सुनील कुमार शुक्ला प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सागर से जिला परिवहन अधिकारी, पन्ना पदस्थापना की गई वही विक्रमजीत सिंह कंग प्रभारी अति. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, छतरपुर से प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन कटनी तैनात किया गया है। जितेन्द्र कुमार शर्मा जिला परिवहन अधिकारी, नरसिंहपुर से प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, भोपाल भेजा गया वही, विमलेश कुमार गुप्ता अधिकारी, कटनी प्रभारी अति. क्षेत्रीय परिवहन से जिला परिवहन अधिकारी, मण्डला नियुक्त किया गया। श्रीमती मधु सिंह सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, संभागीय उप परिवहन आयुक्त कार्यालय, ग्वालियर से प्रभारी अति. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, छतरपुर तैनात किया गया है।