रफीक खान
होली से लेकर रंग पंचमी तक यूं तो मध्य प्रदेश में लगभग शांति बनी रही लेकिन विदिशा में एक युवती द्वारा सुसाइड कर लिए जाने के बाद हालात ऐसे बने कि मारपीट, तोड़फोड़ और यहां तक कि मकान-दुकान तथा गाड़ियों में आगजनी भी की गई। घटना की सूचना पाकर इलाके में भारी बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने घटना की पीछे के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं तथा प्रथम दृष्टया मामला भी पंजीबद्ध कर लिया है। Now there is uproar in MP, houses and shops vandalized, vehicles set on fire, situation has arisen due to suicide of a girl
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि उमरछा गांव में रहने वाली 20 साल की युवती एक दिन पहले देर शाम घर में फांसी के फंदे पर झूलती मिली थी। युवती के हाथ की नस भी कटी हुई थी और तब परिजन ने गांव के ही रहने वाले मुबारिक खां नाम के युवक को घर से भागते हुए देखने की बात कही थी। इस मामले ने बुधवार को बड़ा रूप ले लिया, परिजन जब युवती के शव का पोस्टमार्टम कराकर वापस गांव लौटे तो अज्ञात लोगों ने मुबारिक खां के घर में आग लगा दी। आग मुबारिक के घर से आसपास के दो और मकान में फैल गई और इतना ही नहीं एक कार व बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। आत्महत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।