MURDER सिपाही ने ASI को मारी 18 गोलियां, इंसास राइफल से पहले माथे पर उसके बाद 17 सीने पर दागी - khabarupdateindia

खबरे

MURDER सिपाही ने ASI को मारी 18 गोलियां, इंसास राइफल से पहले माथे पर उसके बाद 17 सीने पर दागी


रफीक खान
मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के रायपुर में इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस आईटीबीपी ITBP के एक सिपाही में एएसआई पर अंधा धुंध फायरिंग कर डाली। एक साथ 18 गोलियां दागी गई। पहली गोली माथे पर मारी गई और फिर 17 गोलियां सीने पर उतार दी गई। इस घटना में एएसआई की मौके पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई। घटना के पीछे एएसआई द्वारा सिपाही को गाली देना कारण बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस आरोपी सिपाही को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ कर रही है ताकि हत्या जैसी संगीन वारदात की असलियत का पता लगाया जा सके। MURDER Policeman fired 18 bullets at ASI, first on forehead and then 17 on chest with INSAS rifle

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि रायपुर के खरोरा थाना अंतर्गत मुड़ीपार स्थित आईटीबीपी कैंप में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। कैंप में तैनात सिपाही ने असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बिहार निवासी 32 वर्षीय कांस्टेबल सरोज कुमार ने हरियाणा निवासी 56 वर्षीय एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया पर इंसास राइफल से गोली चला दी। गोली लगने से एएसआई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद आईटीबीपी कैंप में हड़कंप मच गया है, जबकि स्थानीय लोगों में भी सनसनी फैल गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे के असली कारणों का पता लगाने के लिए सिपाही से पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच पड़ताल में सामने आया कि सिपाही को एएसआई द्वारा गाली बक दी गई थी, जिससे वह गुस्से में अपना आपा खो बैठा।