रफीक खान
मध्य प्रदेश के नवगठित जिला मऊगंज के अलावा इंदौर में भी तूकोगंज पुलिस थाने की टीआई समेत अन्य पुलिसकर्मियों को खदेड़ने धक्का मुक्की और मारपीट का मामला सामने आया है। यहां दो वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के विरोध में बड़ा प्रदर्शन हुआ और वकील समुदाय ने जमकर विरोध जताया
Lawyers chased away the entire police team including the TI, there was pushing and shoving, got furious after FIR was lodged against two of their colleagues
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि परदेशीपुरा थाने का घेराव और हाईकोर्ट चौराहे पर चक्काजाम किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस-वकीलों के बीच बहस भी हुई और इसी दौरान वकीलों ने टीआई के साथ मारपीट करते हुए उन्हें खदेड़ दिया। वकीलों का आरोप है कि टीआई शराब के नशे में थे। कहा जाता है कि कुलकर्णी का भट्टा का रहने वाला राजू उर्फ कालू गौड़ एक्टिवा से मंदिर की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में रंग खेल रहे दो बच्चों ने उस पर रंग उड़ा दिया उसने बच्चों को रंग उड़ाने पहुंच गया और विवाद हो गया। इसके बाद दोनों लड़के अपूर्व व अर्पित वहां पहुंच गए और मारपीट शुरू कर दी।