रफीक खान
जबलपुर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की एक बेंच में उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई, जब एक सीनियर वकील साहब जज पर ही बरस पड़े। हाईकोर्ट जस्टिस अनुराधा शुक्ला के यहां सुनवाई चल रही थी, इसी बीच वहां मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ता पीसी पालीवाल ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि यहां तमाशा चल रहा है, दिल्ली में जो हुआ है वह भी देखा जाए और यह सब ठीक नहीं है। उन्होंने CM को शिकायत करने की भी चेतावनी दी। बाद में हाईकोर्ट जस्टिस अनुराधा शुक्ला ने इसे अवमानना की श्रेणी में मानते हुए अग्रिम कार्रवाई के लिए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कैत के पास मामला भेज दिया। अब चीफ जस्टिस के हस्तक्षेप के बाद मामले का अगला स्टेप निश्चित होगा। "Lawyer sahab" burst out in front of HC, said- "There is a drama going on", warned of complaint to CM, CJ will-intetven
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि वकील के बर्ताव को ‘अपमानजनक और अवमाननापूर्ण’ मानते हुए न्यायाधीश ने आदेश में कहा, ‘‘अपीलकर्ता के वकील द्वारा दिए गए बयान के आलोक में, यह स्पष्ट है कि वह इस न्यायालय के खिलाफ अपमानजनक और अवमाननापूर्ण टिप्पणी कर रहे हैं, इसलिए यह उचित होगा कि इस आदेश की प्रमाणित प्रति माननीय मुख्य न्यायाधीश के समक्ष उनके अवलोकन और आवश्यक कार्रवाई के लिए रखी जाए। अधिवक्ता पी.सी. पालीवाल ने मामले की धीमी प्रगति पर निराशा व्यक्त की और टिप्पणी की कि ‘‘अदालत में चार घंटे तक तमाशा चलता रहा, जबकि वह केवल देख रहे हैं।मामला पांढुर्णा में हुई अधिवक्ता पालीवाल ने अपनी टिप्पणी में यह भी कहा कि उन्होंने लगभग 20 बार संपर्क कर आग्रह किया कि यह मामला किसी अन्य पीठ को स्थानांतरित कर दिया जाए, क्योंकि वह वर्तमान पीठ के समक्ष बहस नहीं करना चाहते। इस केस में पूर्व में दिए गए आदेश के खिलाफ क्रिमिनल रिवीजन अपील दायर की गई थी। इसकी सुनवाई न्यायमूर्ति अनुराधा शुक्ला की एकल पीठ के समक्ष हो रही थी।