रफीक खान
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित एक मस्जिद में जुम्मे की नमाज के दौरान चाकू बाजी की घटना सामने आई है। यहां चाकू बाजी में चार लोग घायल हो गए। जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विवाद के पीछे वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ काली पट्टी बांधने को लेकर कहासुनी सामने आई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है। Knife attack in mosque, 4 injured, one serious, dispute over tying black band against Waqf amendment
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि रायसेन जिले के बेगमगंज की मकबरा मस्जिद में अलविदा की नमाज के समय चाकूबाजी हो गई। मुस्लिम त्योहार कमेटी के अध्यक्ष शकील अहमद और एक युवक सैयद सावेश अली के बीच काली पट्टी बांधने को लेकर विवाद हो गया। शकील अहमद ने सावेश अली से सवाल किया कि उसने पट्टी बांधने से पहले त्योहार कमेटी से अनुमति क्यों नहीं ली? सावेश ने बताया कि उसने उलेमाओं की अपील पर पट्टी बांधी थी। यह कहासुनी जल्द ही हाथापाई में बदल गई। इसी दौरान वहां मौजूद शकील अहमद और उसके भाई लईक पठान व नवेद पठान ने चाकू-छुरी से हमला कर दिया। इसमें सैयद नवेद अली, सैयद अहद अली, सैयद शारिक अली और सावेश अली घायल हो गए। घायलों में सैयद नवेद अली की हालत गंभीर होने पर उसे रायसेन जिला अस्पताल भेज दिया गया। सैयद सावेश अली की शिकायत पर शकील अहमद पठान, लईक पठान और नवेद पठान के खिलाफ धारा 296, 115(2), 118(1), 351(2) और 3 (5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।