रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की सबसे धनाढ्य तहसील पाटन में शनिवार की सुबह दर्दनाक घटना सामने आई। यहां गेहूं के खेत में काम कर रहे मासूम बच्चों के ऊपर 11 KV की हाई टेंशन लाइन टूट कर गिर गई। जिससे दो बच्चे चपेट में आए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो बच्चों के झुलसने की खबर है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना के बाद स्वाभाविक तौर पर ग्रामीण जनों का आक्रोश उबल गया और उन्होंने लाशों को लेकर सीधे थाने में धरना दे दिया। जमकर हंगामा हुआ, लेकिन इस घटना में जिम्मेदारी किसकी है? यह अभी भी एक बड़ा सवाल है। JABALPUR: HT power wires broke and fell, two innocent children working in the field died a painful death, who is responsible?
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि पाटन के सुरैया गांव में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। वहां 11 केवी का तार टूटकर गिरा, जिसकी चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और शवों को लेकर थाने पहुंच गए। ग्रामीणों द्वारा कुछ देर के लिए पाटन-शहपुरा मार्ग बंद करने की बात भी सामने आ रही है। आक्रोश बढ़ता देख पुलिस और बिजली विभाग के अमले ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश देने में जुटा रहा। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू की। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुरैया हार में रहने वाले सगे भाई-बहन चांदनी (12 वर्ष) , प्रशांत (10) और दिलीप रोजाना की तरह सुबह गेहूं के खेत में काम कर रहे थे। जहां उन्होंने देखा कि कुछ मवेशी खेत में घुस रहे हैं, जिन्हें भगाने के लिए तीनों खेत में घुसे थे। पुलिस के साथ ही बिजली विभाग को भी इस मामले की जांच करना चाहिए ताकि लापरवाही का खुलासा हो सके।