जबलपुर में BJP पार्षद ने पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह की कोशिश की, मौजूद लोग माचिस नहीं छीनते तो हो जाती बड़ी घटना - khabarupdateindia

खबरे

जबलपुर में BJP पार्षद ने पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह की कोशिश की, मौजूद लोग माचिस नहीं छीनते तो हो जाती बड़ी घटना


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में सत्तारूढ़ राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी के पार्षद ने शनिवार को अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह की कोशिश की। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया और आनन-फानन में प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा स्थिति को संभाला। ऐसा कहा जा रहा है कि पार्षद बिजली विभाग की प्रताड़ना से तंग था और उसने बिजली विभाग के कृत्यों के विरुद्ध यह आत्मघाती कदम उठाया। In Jabalpur, a BJP councilor tried to commit suicide by pouring petrol on himself, if the people present had not snatched the matchbox, a major incident could have happened

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि पाटन नगर परिषद के वार्ड नंबर 10 से भाजपा पार्षद सत्यम मेहरा ने शनिवार को विद्युत केंद्र पहुंचकर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों ने उनकी माचिस छीन ली और पुलिस को सूचना दी। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण दो बच्चों की करंट लगने से मौत हो गई थी। इसकी शिकायत उन्होंने कलेक्टर, एसपी और स्थानीय विधायक से की थी। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने के निर्देश दिए, लेकिन इसके बाद से ही बिजली विभाग के अधिकारी भाजपा पार्षद सत्यम मेहरा को लगातार परेशान कर रहे हैं।जानकारी मिलते ही एसडीएम मानवेंद्र सिंह बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद पार्षद के घर की बिजली दोबारा जोड़ी गई।