MP में IT छापा: कहीं "बाराती" तो कहीं "एम्बुलेंस" वाला बनकर पता पूछते पहुंचे अधिकारी और टीम - khabarupdateindia

खबरे

MP में IT छापा: कहीं "बाराती" तो कहीं "एम्बुलेंस" वाला बनकर पता पूछते पहुंचे अधिकारी और टीम


रफीक खान
मध्य प्रदेश के सतना जिले में मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने व्यापक स्तर पर छापा मार कार्रवाई की। सुबह 5:00 से 6:00 के बीच अलग-अलग टीम में कई ठिकानों पर पहुंची। आयकर विभाग के अधिकारी तथा टीम के अन्य सदस्य कहीं बाराती बनकर तो कहीं एंबुलेंस वाला बनकर पता पूछते हुए 50 गाड़ियों से प्रतिष्ठानों और घरों में प्रविष्ट हुए। IT raid in MP: Officers and team arrived at some places posing as "barati" and at other places asking for addresses as "ambulance"

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि अफसर रामा ग्रुप के रामकुमार, सुरेश कुमार और नरेश गोयल, सेनानी ग्रुप के सुनील सेनानी, सिविल कॉन्ट्रेक्टर अतुल मेहरोत्रा, फ्लोर मिल मालिक संतोष गुप्ता और हुंडी कारोबारी व रिसॉर्ट मालिक सीताराम अग्रवाल उर्फ रामू के यहां सर्चिग में जुटे हैं। रामा ग्रुप टिम्बर और लोहा कारोबार से जुड़ा है। वहीं, सिविल कॉन्ट्रेक्टर अतुल मेहरोत्रा की महरोत्रा बिल्डकॉन कंपनी मास्टर प्लान और इंडस्ट्रियल एरिया में काम करती है। सीताराम अग्रवाल के गोशाला चौक स्थित घर पर जब आयकर विभाग की टीम पहुंची तो उन्होंने दरवाजे बंद कर लिए। ऐसे में अफसर सीढ़ी लगाकर छत के सहारे घर में घुसे। सतना पहुंचे आयकर विभाग की टीम के कुछ वाहन में बारात के स्टिकर लगे हुए थे। सतना में मेहरोत्रा बिल्डकॉन के घर और कार्यालय, हुंडी दलाल रामु अग्रवाल के घर और होटल, सन्तोष गुप्ता की मिल, सुनील सेनानी बंधु के विट्स कॉलेज एवं पान मसाला दुकान, रामकुमार और सीताराम अग्रवाल के घर, टाल और प्लाई फैक्ट्री सहित कई जगह एक साथ कार्रवाई चल रही है। माना जा रहा है कि ये रीवा संभाग में इनकम टैक्स विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। आयकर विभाग ने एक साथ इतने सारे कारोबारी को संभव तक पहली बार रडार पर लिया है।