रफीक खान
मध्य प्रदेश शासन के गृह मंत्रालय विभाग द्वारा प्रदेश के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मनीष शंकर शर्मा और पवन कुमार श्रीवास्तव को पदोन्नत करते हुए स्पेशल डीजीपी बना दिया है। इसके साथ ही दो आईपीएस अधिकारी शैलेश सिंह और विजय कटारिया के रिटायर होने के कारण सोनाली मिश्रा तथा आदर्श कटियार को अतिरिक्त प्रभार सोपा गया है। आदर्श कटियार पुलिस मुख्यालय में प्रशासन का कार्य भी देखेंगे। IPS Manish Sharma-Pawan Srivastava became special DGP, Adarsh and Sonali got additional charge, Shailesh-Vijay retired
विजय कटारिया, भापुसे (1990), विशेष पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, पुलिस मुख्यालय के सेवानिवृत्त होने से रिक्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, प्रशासन पुलिस मुख्यालय, भोपाल का अतिरिक्त प्रभार आदर्श कटियार, भापुसे (1992), अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, दूरसंचार पुमु भोपाल को आवंटित किया गया है। शैलेष सिंह, भापुसे (1987), विशेष पुलिस महानिदेशक, पुलिस सुधार, पुलिस मुख्यालय, भोपाल की सेवानिवृत्ति होने से रिक्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस सुधार, पुलिस मुख्यालय, मोपाल का अतिरिक्त प्रभार सुश्री सोनाली मिश्रा, भापुसे (1993), अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण, पुलिस मुख्यालय, भोपाल को आवंटित किया गया है।