मध्य प्रदेश के सीधी जिले में दो वाहनों की भीषण टक्कर में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रीवा रेफर किया गया है। 14 घायल अस्पताल में उपचार ले रहे हैं। यह घटना उस समय हुई, जब सीधी निवासी परिवार मुंडन करवाने के लिए मैहर जा रहा था। पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाना शुरू कर दिया है। Horrible accident: 8 people going to Maihar died, 5 in critical condition, 15 injured admitted in hospital
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि रविवार तथा सोमवार की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे पुलिस को जानकारी मिली थी कि सीधी की ओर से जा रहा बल्कर और बहरी तरफ से आ रहे तूफान में भिड़ंत हुई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां एक्सीडेंट में घायल हुए तथा मौत का शिकार हुए लोगों को निकलवा कर अस्पताल रवाना किया गया। तूफान वाहन में सीधी निवासी साहू परिवार तथा उनके रिश्तेदार सवार थे।
मृतकों का नाम पता
(1) कुंजलाल साहू पिता लखपत साहू उम्र 32 वर्ष निवासी पड़रिया थाना बहरी जिला सीधी
(2) एतवरिया साहू पति राजमन साहू उम्र 48 वर्ष निवासी पड़रिया थाना बहरी जिला सीधी
(3) गंगा साहू पिता सहदेव साहू उम्र 60 वर्ष निवासी अमिलिया
(4) एतवरिया साहू पति दीनदयाल साहू उम्र 50 वर्ष निवासी देवरी थाना बहरी जिला सीधी
(5) सुखरजुआ पति श्यामलाल साहू उम्र 34 वर्ष निवासी देवरी थाना बहरी जिला सीधी
(6) फूलकली साहू पति तीरथ साहू उम्र 50 वर्ष निवासी देवरी जिला सीधी
(7) सुशीला साहू पति लालमन साहू उम्र 40 वर्ष निवासी देवरी जिला सीधी (म.प्र.)
(8) ज्योती साहू पुत्री संतोष साहू उम्र 08 वर्ष निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
घायलों की सूची
संध्या साहू पुत्री कुंजलाल साहू उम्र 07 वर्ष निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
ममता साहू पति कुन्जलाल साहू उम्र 30 वर्ष निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
शिवकुमार साहू पिता राजमणि साहू उम्र 28 वर्ष निवासी पडरिया थाना बहरी
संतोष साहू पिता राजमणि साहू उम्र 30 वर्ष निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
शिवम साहू पिता संतोष साहू उम्र 08 वर्ष निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
सुरेन्द्र साहू पिता संतोष साहू उम्र 12 वर्ष निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
शिवनारायण साहू पिता राजमणि साहू उम्र 23 वर्ष निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
आरती साहू पति शिवनारायण साहू उम्र 23 वर्ष निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
सरस्वती साहू पुत्री शिवशंकर साहू उम्र 07 वर्ष निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
नीरज साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 28 वर्ष निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
सौरव साहू पिता शिवशंकर साहू उम्र 03 वर्ष निवासी देवरी थाना बहरी
शिवशंकर साहू पिता दीनदयाल साहू उम्र 32 वर्ष निवासी देवरी थाना बहरी जिला सीधी
(चालक) प्रदीप साहू पिता राममिलन साहू उम्र 30 वर्ष निवासी पराई कर्थुआ थाना चितरंगी जिला सिंगरौली (म.प्र.)