"खून की होली": जबलपुर में दर्जन भर लोगों ने घेर कर कर डाली हत्या, चाकुओं से गोदा, डंडों से पीटा - khabarupdateindia

खबरे

"खून की होली": जबलपुर में दर्जन भर लोगों ने घेर कर कर डाली हत्या, चाकुओं से गोदा, डंडों से पीटा


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में यूं तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन एक्का-दुक्का घटनाएं हुई। इनमें बड़ी घटना हत्या के रूप में दर्ज की गई। यहां करीब दर्जन भर से ज्यादा लोगों ने एक व्यक्ति को घेर कर बुरी तरह से मारपीट की। डंडों और चाकू से हमले के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाशना शुरू कर दिया है। "Holi of blood": In Jabalpur, a dozen people surrounded and killed a man, stabbed him with knives and beat him with sticks

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि घटना घमापुर थाना अंतर्गत लाल माटी की है, जहां होली खेलने के दौरान विवाद हुआ था। विवाद के बाद पहले मारपीट की फिर बदमाशों की भीड़ ने युवक को ताबड़तोड़ चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि बदमाशों ने मृतक युवक के परिवार के लोगों के साथ भी मारपीट की है। कहा जाता है कि सिद्ध बाबा के पास रहने वाले मजदूरी करने वाले रामगोपाल कुशवाहा अपने घर के बाहर साफ सफाई रहा था। तभी मोहल्ले के पाँच लडके आरोपी नीतेश अहिरवार, अनुज बेन उर्फ पीयुष, समीर हदयात, अनिकेत चौबे एवं क्रिश राजपूत आये एवं मिट्टी रंग फेकने लगे इस पर रामगोपल कुशवाहा द्वारा आरोपीयो से बार-बार गंदगी मत फैलाओ बस यही से विवाह शुरू हो गया था।