रफीक खान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह जिला उज्जैन में नगर निगम के इंजीनियर पीयूष भार्गव के खिलाफ उनकी सहकर्मी महिला इंजीनियर ने छेड़छाड़ करने और रात में घर पर बुलाने संबंधी शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद निगम आयुक्त ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। महिला इंजीनियर ने शिकायत के साथ ऑडियो क्लिप और व्हाट्सएप चैटिंग के स्क्रीनशॉट भी उपलब्ध कराए हैं। इश्कबाज अफसर की शिकायत मिलने के बाद नगर निगम में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। "Flirting in Nagar Nigam": Officer calling his female colleague engineer home at night, investigation underway on complaint
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि नगर निगम में तीन दिनों से एक बड़े इंजीनियर को महिला इंजीनियर द्वारा थप्पड़ मारने की चर्चा थी। आरोप लग रहे थे कि बड़े इंजीनियर ने अपनी सब-ऑर्डिनेट उपयंत्री पर गंदी निगाहें रखे थे। इसी को लेकर रविवार को शहर में वाट्सऐप चेट की स्क्रीन और तीन ऑडिया वायरल हुए। वाट्सऐप चेटिंग में संविदा कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव ने आपत्तिजनक बातें लिखी हैं। वहीं महिला इंजीनियर ने भार्गव के तरीकों पर भी ऐतराज जताया। इसके बाद महिला उपयंत्री ने लिखित में निगमायुक्त आशीष पाठक को कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि जो दो ऑडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं उनमें से एक में उपयंत्री मुकुल मेश्राम और दूसरे में सहायक यंत्री मनोज राजवानी की आवाज बताई जा रही है। इसमें उपयंत्री मेश्राम महिला इंजीनियर पर रात में भार्गव के घर जाने का दबाव डाल रहे हैं। मेश्राम कह रहे हैं कि कल सीएम भोपाल में बैठक ले रहे हैं, उसकी फाइल्स कंप्लीट करना है। महिला इंजीनियर कह रही है कि सर, मैं इतनी रात घर कैसे जा सकती हूं। आप शाम को ग्रांड होटल में बुलवा लेते। मेश्राम कह रहे हैं कि वहां सब हैं, कोई डर की बात नहीं है। ऐसे ही सहायक यंत्री मनोज राजवानी ऑडियो क्लिप में महिला इंजीनियर को रात में भार्गव के घर आने के लिए कह रहे हैं। इसमें महिला इंजीनियर रात को जाने में असमर्थता जता रही हैं। बता दें कि संविदा कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव को हाल ही में महापौर मुकेश टटवाल ने एमआइसी की प्रत्याशा में संविदा नियुक्ति बढ़ाई है। इससे यह भी लगता है कि कार्यपाली अंतरिक्ष की राजनीति में अच्छी खासी पकड़ है।